समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 16 दिसंबर 2022

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत तिथियां निर्धारित
रतलाम 16 दिसम्बर 2022/ मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना अंतर्गत रतलाम जिले में विवाह समारोह आयोजनों की तिथि निर्धारित कर दी गई है। उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग संचालक श्रीमती संध्या शर्मा ने बताया कि जनपद पंचायत पिपलोदा तथा नगर परिषद पिपलोदा के हितग्राहियों के लिए आयोजन 18 जनवरी को होगा। जनपद पंचायत आलोट एवं नगर परिषद आलोट तथा ताल के हितग्राहियों के लिए विवाह समारोह आयोजन 30 जनवरी को होगा। जनपद पंचायत जावरा तथा नगर पालिका जावरा एवं नगर परिषद बड़ावदा के हितग्राहियों के लिए आयोजन 13 फरवरी को होगा। इसी प्रकार नगर निगम रतलाम, जनपद पंचायत रतलाम तथा नगर परिषद नामली एवं धामनोद के हितग्राहियों के लिए समारोह का आयोजन 27 फरवरी को किया जाएगा।
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा सभी एसडीएम तथा स्थानीय निकायों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित तिथियों के अनुसार संबंधित जनपदों में आयोजन हेतु आवेदन पत्र को पंजीकृत करें। सर्वप्रथम विवाह पोर्टल पर लॉगिन उपरांत अधिकारी का नाम, जॉइनिंग दिनांक, बैंक खाते की जानकारी तथा अन्य जानकारी दर्ज की जाना अनिवार्य होगी। इसके पश्चात आवेदनों को पंजीकृत किया जा सकेगा। पंजीयन उपरांत आवेदनों में पात्र-अपात्र का निर्णय किया जाएगा। तत्पश्चात आमंत्रण पत्र व स्वीकृति आदेश डाउनलोड होगा। उसके बाद देयको के साथ डाउनलोड स्वीकृति आदेश किया जाना होगा। विवाह आयोजन के समस्त आवेदनों की जांच कर पोर्टल पर दर्ज किया जाना होगा।
================================
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कन्या छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया
रतलाम 16 दिसम्बर 2022/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा शुक्रवार को शहर की आनंद कॉलोनी स्थित अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, विभागीय अधिकारी सुश्री पारुल जैन, छात्रावास अधीक्षक भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा निरीक्षण के दौरान निवासरत छात्राओं से विस्तृत चर्चा की गई। उनको मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया गया। छात्राओं से पूछा गया कहीं कोई दिक्कत तो नहीं है, कोई तकलीफ तो नहीं है। खाना कैसा मिलता है, छात्राओं ने बताया खाना अच्छा तथा समय पर मिलता है, ब्रेकफास्ट भी मिलता है। छात्रावास में पानी तथा सफाई की भी अच्छी व्यवस्था है।
इस दौरान छात्राओं ने छात्रावास से मेन रोड तक पहुंच मार्ग की खराबी, मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था नहीं होने तथा मार्ग पर मौजूद गंदगी की समस्या बताई। कलेक्टर ने तत्काल निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट को दूरभाष पर कॉल करके निर्देशित किया कि तत्काल मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था तथा दुरुस्ती की जाए, कचरा, गंदगी के ढेर हटाए जाएं। छात्रावास के रास्ते में नगर निगम के वाहन कचरा नहीं डालें। छात्राओं ने बताया कि वह अपने कैरियर निर्माण तैयारी के लिए जिला लाइब्रेरी अध्ययन के लिए जाती हैं। इसके अलावा शनिवार, रविवार को पुलिस लाइन स्थित लाइब्रेरी जाती है,। पुलिस लाइन लाइब्रेरी में वॉशरूम नहीं है। पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने छात्राओं को आश्वस्त किया कि शीघ्र अतिशीघ्र वहां पर वॉशरूम की व्यवस्था कर दी जाएगी। छात्राओं ने कंप्यूटर की मांग की। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारी को कंप्यूटर व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही कलेक्टर ने विभागीय अधिकारी सुश्री जैन को भी निर्देशित किया कि वह समस्त कन्या छात्रावासों में नियमित रूप से जाकर उन से चर्चा करती रहे, उनकी आवश्यकताओं को जाने, यदि समस्या मिलती है तो तत्काल निदान करें।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी द्वारा छात्राओं को कैरियर के संबंध में भी मार्गदर्शन दिया गया। कंपीटीशन एग्जाम तैयारियों की जानकारी प्राप्त की गई। छात्राओं ने कंपीटीशन एग्जाम की तैयारियों के लिए अच्छी कोचिंग क्लास और टीचर्स की मांग की। दोनों अधिकारियों ने कहा कि छात्राओं को कैरियर कोचिंग तथा कंपीटीशन एग्जाम की तैयारियों के लिए बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी, अच्छी कोचिंग दिलवाई जाएगी। इस संबंध में भी जरूरी सुविधाएं चाहिए, उनकी निश्चित रूप से व्यवस्था करेंगे। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा छात्राओं को अपने लक्ष्य पर फोकस करने के लिए मार्गदर्शन दिया गया।
========================
पर्याप्त बजट से क्षेत्र की तस्वीर बदलती जा रही है : विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय
ग्राम मचून में भेसाडाबर मार्ग पर पुल निर्माण का भूमिपूजन
रतलाम 16 दिसम्बर 2022/ प्रदेश सरकार ने ग्रामीण विकास को सदैव प्राथमिकता दी है। जावरा विधानसभा क्षेत्र में सड़कों, पुलों, डेम के कार्यो को प्राथमिकता से स्वीकृति मिली है, विकास की यह निरन्तरता बनी रहेगी।
उक्त विचार विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने ग्राम मचून में भेसाडाबर मार्ग पर पुल निर्माण का भूमिपूजन करते हुए आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल, जिला पंचायत सदस्य श्री डी.पी. धाकड़, श्री महेश सोनी, श्री राजेंद्र सिंह गुडरखेड़ा, जनपद अध्यक्ष श्री योगेंद्र सिंह, जनपद सदस्य श्रीमती नन्दीबाई, सरपंच श्रीमती माया बाई, उपसरपंच श्री विनोद पाटीदार उपस्थित रहे। सेतु निगम के अनुविभागीय अधिकारी श्री गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मचून-भेसाडाबर मार्ग में नदी पर पुल निर्माण की स्वीकृति लगभग 3 करोड़ 88 लाख रु. की है। यह कार्य एक वर्ष में पूर्ण हो जाएगा। इस पुल निर्माण से भेसाडाबर से मचून सीधे आवागमन हो जाएगा।
विधायक डॉ. पांडेय ने कहा कि पूर्व में सरकारे ग्रामों के विकास के लिए कम बजट रखती थी, लेकिन श्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने ग्रामो के विकास के लिए पर्याप्त बजट दिया है जिससे क्षेत्र की तस्वीर बदलती जा रही है। मचून में पुल निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी, जिसे भाजपा सरकार ने पूरा किया।
जिला पंचायत सदस्य श्री डी.पी. धाकड़ व जनपद अध्यक्ष श्री योगेंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास में सामूहिक प्रयास आवश्यक है। आगामी कार्यो को भी समन्वित सहयोग से किये जायेंगे। कार्यक्रम में श्री महेश सोनी ने डॉ. पांडेय द्वारा विधानसभा क्षेत्र में किये गए विकास कार्यो की जानकारी दी। श्री गुडरखेड़ा ने इस सौगात पर ग्रामवासियों को बधाई दी। कार्यक्रम के प्रारंभ में पूजा कर गेती चला कर भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में श्री अमित पाठक, पिपलोदा श्री मुकेश मोगरा, श्री दिनेश पाटीदार, मचून पूर्व सरपंच श्री राजाराम जाट, श्री इंद्रजीत सिंह, श्री लोकेंद्र सिंह बड़ोदा, श्री शांतिलाल पाटीदार, श्री भंवरलाल धनगर, श्री मनीष जायसवाल, श्री महेश वोहरा, श्री प्रवीण सिंह, श्री प्रफुल्ल जेन, श्री बाबूलाल पाटीदार, पिपलोदा तहसीलदार श्रीमती अश्विनी गोहिया, जनपद पंचायत के उपयंत्री श्री मुकेश कलमे, श्री राहुल शर्मा, सेतु निगम के उपयंत्री श्री विजय मंडलोई, सहित ग्रामीण उपस्थित थे। संचालन श्री राहुल शर्मा ने किया।
=======================
विधायक डॉ. पांडेय ने ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण किया
रतलाम 16 दिसम्बर 2022/ विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय ने पिपलोदा विकासखंड के ग्राम बडायला माताजी, नांदलेटा, बड़ौदा में भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से भेंट कर विकास कार्यो का जायजा लिया। ग्राम मचून में स्टॉपडेम क्षतिग्रस्त होने पर स्थल निरीक्षण कर मरम्मत के निर्देश दिए। बडायला माताजी में ग्राम पंचायत सचिव की अनियमितता की शिकायत पर जिला पंचायत सीईओ को कार्यवाही के लिए चर्चा की। ग्रामीणों की मांग विद्युत स्ट्रीट लाइट एवं पेयजल व्यवस्था के लिए स्वीकृति दी।
======================
वर्ष 2023 के लिए कास्ट के वी निर्माता, ठेकेदारों आदि के पंजीयन हेतु आवेदन आमंत्रित
रतलाम 16 दिसम्बर 2022/ कार्यालय वन मंडल अधिकारी सामान्य वन मंडल रतलाम द्वारा कैलेंडर वर्ष 2023 के लिए कास्ट के विनिर्माता, व्यापारी, उपभोक्ता, बढ़ई, भवन निर्माण ठेकेदारों आदि के पंजीयन हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की समय सीमा आगामी 30 दिसंबर से 15 जनवरी तक है।
जारी सूचना में कहा गया है कि विभागीय वेबसाइट के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत करें आवेदन प्रस्तुत करने के लिए प्रथम चरण में मध्यप्रदेश वन विभाग की वेबसाइट www.mpforest.gov.in पर जाकर लोक सूचना पैनल में इलेक्ट्रॉनिक ऑप्शन का चयन करने पर आवेदन पर उपलब्ध होगा। जहां इलेक्ट्रॉनिक ऑप्शन से संबंधित विभिन्न जानकारी उपलब्ध होगी। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय वन मंडल अधिकारी सामान्य वन मंडल रतलाम सागोद रोड रतलामसे संपर्क किया जा सकता है।
======================
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 उत्तरार्ध
संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत निर्देश जारी
रतलाम 16 दिसम्बर 2022/ जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 उत्तरार्ध के लिए मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन कार्यक्रम अधिसूचित होकर आदर्श आचरण संहिता प्रभावी हो गई है जो 11 जनवरी तक प्रभावशील रहेगी। इसके साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों एवं संगठनों द्वारा प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव प्रचार की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। इस कार्रवाई में प्रचार प्रसार कार्य में व्यक्तियों, राजनीतिक दलों, संगठनों के द्वारा शासकीय, अर्ध शासकीय, अशासकीय भवनों पर नारे लिखकर, पोस्टर, बैनर, फ्लेक्स लगाकर व चस्पा कर विद्युत तथा टेलीफोन विभाग के खंबो तथा रोड के आरपार चुनाव सामग्री जैसे झंडे, झंडे, बैनर इत्यादि प्रदर्शित कर संपत्ति का स्वरूप विकृत करने की कार्यवाही की जाती है जो मध्यप्रदेश संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1994 के प्रावधानों के विपरीत है।
संपत्ति विरूपण अधिनियम में स्पष्ट है कि कोई भी व्यक्ति जो संपत्ति के स्वामी की लिखित अनुज्ञा के बिना सार्वजनिक दृष्टि में आने वाली किसी संपत्ति को स्याही, खड़िया, रंग या किसी अन्य पदार्थ से लिखकर या चिन्हित करके उसे निरूपित करेगा वहां जुर्माने से जो 1 हजार रूपए तक का हो सकेगा दंडनीय होगा। प्रावधानों के अनुरूप निर्वाचन आयोग एवं शासन द्वारा संपत्ति विरूपण का नियमन नियंत्रण एवं कठोर कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं।
इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा संपत्ति विरूपण अधिनियम की प्रदोष शक्तियों का प्रयोग करते हुए निर्देश जारी किए गए हैं, जिनके अनुसार चुनाव प्रचार के दौरान कोई भी राजनीतिक दल चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों अथवा किसी भी व्यक्ति अथवा समूह संगठन द्वारा किसी भी शासकीय, अर्ध शासकीय, अशासकीय भवन तथा शासकीय भूमि पर स्थित पेड़, पौधों पर किसी भी प्रकार के नारे लिखकर पोस्टर, बैनर, फ्लेक्स लगाकर या चस्पा कर विद्युत तथा टेलीफोन विभाग के खंबो, टॉवर्स पर किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री प्रदर्शित कर अथवा किसी भी रोड, सड़क मार्ग के आरपार एवं चौराहों पर झंडा लगाकर या अन्य किसी प्रकार से संपत्ति को विकृति या विलोपित करने की कार्रवाई या चेष्टा नहीं करेगा। यदि किसी के द्वारा विधि का उल्लंघन करते हुए उक्त कार्रवाई की जाती है तो प्रचार-प्रसार सामग्री जब्त करके त्रुटिकर्ता के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर अभियोजन की कार्रवाई की जाएगी।
राजनीतिक दल या चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा निजी स्वरूप की संपत्तियों पर भवन संपत्ति स्वामी की लिखित अनुमति प्राप्त करने के पश्चात ही प्रचार सामग्री प्रदर्शित की जा सकती है। विधि का उल्लंघन करते हुए यदि किसी व्यक्ति के द्वारा उक्त कार्रवाई की जाती है तो प्रचार सामग्री जब्त कर त्रुतिकर्ता के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर अभियोजन की कार्रवाई की जाएगी। अवैध रूप से लगाई गई सामग्री तथा सामग्री को हटाने में हुआ समस्त व्यय संबंधित अभ्यर्थी से वसूला जाएगा।
जिले में संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के लिए लोक संपत्ति सुरक्षा दलों का गठन किया गया है जिनमें एसडीएम, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विद्युत वितरण कंपनी के सहायक अभियंता तथा भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड के सहायक प्रबंधक शामिल किए गए हैं। गठित दल प्रतिदिन अपने क्षेत्र में भ्रमण कर स्थिति की जानकारी लेंगे तथा संपत्तियों को निरूपित होने से रोकेंगे।
===========================
रोगी कल्याण समिति की बैठक 19 दिसम्बर को
रतलाम 16 दिसम्बर 2022/ रोगी कल्याण समिति जिला चिकित्सालय रतलाम की कार्यकारिणी समिति की बैठक कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी की अध्यक्षता में 19 दिसम्बर को टी.एल. पश्चात दोपहर 12.30 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी
=======================
म.प्र. राज्य प्रवासी श्रमिक आयोग सदस्य श्री रिछारिया का भ्रमण कार्यक्रम
रतलाम 16 दिसम्बर 2022/ कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि म.प्र. राज्य प्रवासी श्रमिक आयोग सदस्य श्री विनोद रिछारिया द्वारा 17 दिसम्बर को संबंधित प्रवासी श्रमिकों से संवाद किया जाएगा। संवाद हेतु स्थानीय स्तर पर विभिन्न श्रमिक संघों (वनवासी श्रमिक, असंगठित श्रमिक, निर्माण श्रमिक, श्रम संगठ एवं प्रवासी श्रमिक) की बैठक 17 दिसम्बर को दोपहर 2.00 बजे कलेक्टोरेट कार्यालय में आयोजित की गई है।
========================
उत्कृष्ट विद्यालय की वार्षिक पत्रिका उत्कर्ष का कलेक्टर ने किया विमोचन
रतलाम 16 दिसम्बर 2022/ उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम की वार्षिक पत्रिका ’’उत्कर्ष’’ के अठारहवें अंक का विमोचन कलेक्टर पदेन उत्कृष्ट विद्यालय प्रबन्धन समिति अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा किया गया।
श्री सूर्यवंशी ने पत्रिका की प्रशंसा करते हुए पत्रिका को विद्यार्थियों के सर्वांगिण विकास और गतिविधियों के प्रदर्शन का सर्वश्रेष्ठ माध्यम बताते हुए निरन्तर प्रकाशन पर जोर दिया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत, डा. पूर्णिमा शर्मा, श्री सुनील कुमार कदम, श्री हरीशचन्द्र रत्नावत, डा. ललित मेहता, श्रीमती स्नेहलता भदौरिया, श्री सैयद ताहिर अली, श्री जयपालसिंह कुशवाह अन्य स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे।
===========================
विवेकानन्द युवा पुरस्कार के लिए आनलाईन आवेदन आमंत्रित
रतलाम 16 दिसम्बर 2022/ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा राज्य के विकास और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में कार्यरत युवाओ द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को सम्मानित करने हेतु प्रतिवर्ष 15 से 29 वर्ष के युवाओं को युवा पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा के परिपालन में जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विवेकानन्द युवा पुरस्कार के लिए आनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि विवेकानन्द युवा पुरस्कार के लिए पात्रता आयु 15 से 29 वर्ष के मध्य होना चाहिए। जिस वित्तीय वर्ष का पुरस्कार दिया जाना है, उस वित्तीय वर्ष की 31 मार्च को उसने 15 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली गई हो तथा 29 वर्ष से कम होना चाहिए। प्रत्येक वर्ष दिए जाने वाले पुरस्कार की संख्या 15 से अधिक नहीं है। पुरस्कार के लिए चयनीत युवाओं को पदक, प्रमाण पत्र, शाल तथा 50 हजार रुपए (प्रति युवा) नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
यह पुरस्कार विभिन्न क्षेत्र में सामुदायिक विकास गतिविधियों जैसे स्वास्थ्य, पर्यावरण, अनुसंधान और नवाचार, संस्कृति, मानव अधिकारों के प्रचार, कला और साहित्य, पर्यटन, पारम्परिक चिकित्सा, सक्रिय नागरिकता, खेल, सामुदायिक सेवा जैसे सामाजिक क्षेत्र में युवाओं के उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाएगा। आवेदन MPSEDC के पोर्टल https://awards.mp.gov.in एवं विभागीय पोर्टल https://dsywmp.gov.in के माध्यम से 25 दिसम्बर 22 तक आमंत्रित किए गए हैं। प्राप्त आवेदनों का परीक्षण जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा। जिला स्तरीय समिति में अध्यक्ष कलेक्टर, सदस्य पुलिस अधीक्षक, सदस्य सचिव जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, सदस्य जिला शिक्षा अधिकारी, रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी, जिला समन्वयक नेहरु युवा केन्द्र तथा उस विभाग का अधिकारी जिस क्षेत्र का पुरस्कार हो, रहेंगे।
========================
साक्षरता विवेकपूर्ण स्वतंत्रता प्रदान करती है : श्रीमती शर्मा
रतलाम 16 दिसम्बर 2022/ राष्ट्रीय नीति के अनुसार सन् 2030 तक युवा एवं प्रौढ साक्षरता दर को सौ प्रतिशत तक पहुंचाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा नवभारत साक्षरता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम देश में अप्रैल 22 से वर्ष 2027 तक के लिए प्रारम्भ किया गया है। कार्यक्रम के संचालन हेतु तकनीकी अनुबंध राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल तथा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज टीसीएस के बीच किया गया है।
प्रदेश के जिला समन्वयक तथा ब्लाक स्तर के सहसमन्वयकों का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज सुपर कारिडोर इंदौर पर संयुक्त सचिव मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अर्चना शर्मा के विशेष आतिथ्य में आयोजित किया गया। श्रीमती शर्मा ने कहा कि साक्षरता विशेषकर महिलाओं को विवेकपूर्ण स्वतंत्रता प्रदान करती है ताकि वह रुढीगत बंधनों से मुक्त हो सके एवं यह कौशल उसे वर्ग, जाति तथा जेण्डर के आधार पर हो रही असमानता के विरुद्ध संघर्ष करने की सोच प्रदान करता है।
राज्य शिक्षा केन्द्र कंट्रोलर साक्षरता मिशन डा. राकेश दुबे तथा टीसीएस के पदाधिकारी उपस्थित थे। रतलाम जिले के समन्वयक श्री ज्ञानेश्वर परिहार, विकासखण्ड स्तर पर श्री विशाल पाण्डे, श्री रविन्द्र त्रिवेदी, श्री मोहन जोशी, श्री रामकृष्ण उपाध्याय, श्री नरेन्द्र शर्मा तथा श्री रामलाल निनामा द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।
===========================
तकनीकी समूह की बैठक में फसलवार केसीसी ऋण सीमा अनुशंसित की गई
रतलाम 16 दिसम्बर 2022/ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रतलाम के तकनीकी समूह की बैठक जिला पंचायत सभागृह में संपन्न हुई बैठक में किसानों के लिए केसीसी लोन की सीमा अनुशंसित की गई। इसके तहत सोयाबीन 60 हजार प्रति हेक्टर, गेहूं 62 हजार प्रति हेक्टर, चना 40 हजार प्रति हेक्टर, मसूर, अलसी, सरसों 30 हजार, धनिया 40 हजार, मेथी 40 हजार, मटर 65 हजार, आलू 90 हजार, लहसुन 1 लाख 50, प्याज 1 लाख 200 हजार, स्ट्रॉबेरी 3 लाख 90 हजार, अंगूर 1 लाख 65 हजार, संतरा 85 हजार, नींबू 1 लाख 2 हजार, अमरूद 1 लाख 65 हजार, गेंदा 80 हजार, तुलसी 35 हजार, अश्वगंधा 70 हजार रुपयों की अनुशंसा की गई।
बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े, महाप्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक श्री आलोक जैन, उपसंचालक कृषि श्री विजय चौरसिया, कृषक प्रतिनिधि श्री रामसिंह सिसोदिया, श्री बद्रीलाल चौधरी, श्री धीरजसिंह, श्री सुखबीर सिंह चौधरी, सहायक प्रबंधक बैंक श्री राजेश अंबोलीकर, मुख्य संचालक उद्यानिकी श्री टी.सी. वास्कले आदि उपस्थित थे।
====================
दिशा समिति की बैठक 28 दिसम्बर को
रतलाम 16 दिसम्बर 2022/ सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े ने बताया कि दिशा समिति (जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति) की बैठक सांसद श्री गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता में 28 दिसम्बर को दोपहर 12.00 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
======================
खुशियों की दास्ताँ –
जल जीवन मिशन की नल जल योजना से बदल रहा है जीवन
अब दाडकी मजदूरी पर भी जा पाते हैं
रतलाम 16 दिसम्बर 2022/ सैलाना विकासखंड की सांसर पंचायत के पिपलीपाड़ा बसाहट में 272 की आबादी में दूर-दूर 58 घर बसे है। सभी घरों में नल से जल पहुँच रहा है। योजना से पूर्व पिपलीपाड़ा आबादी में पानी को दूर लगे हैंडपंपों, कुओ से लाने की बड़ी समस्या थी। महिलाओं को पानी लाने के लिए घर से दूर जाना पड़ता था जिसमें आधा दिन खत्म हो जाता था। बच्चो को घर पर अकेला छोड़ना पड़ता था। दाडकी करने नहीं जा पाते थे। खाना बनाने मे देर हो जाती थी, नहाना धोना नहीं कर पाते थे।
ग्राम की मुन्नीबाई, हेमराज एवं पारो कैलाश मईडा बताया कि विगत एक वर्ष से जल जीवन मिशन की नल-जल योजना से आराम हो गया है। अब घर पर ही पर्याप्त मात्रा में नल से जल मिल रहा है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार श्री आनंद व्यास ने बताया कि पिपलीपाड़ा के ग्रामवासी प्रतिमाह जलकर की राशि एकत्रित करते हैं और योजना का संचालन, संधारण करते हैं। नल चालक योजना को चालू बन्द करता है। सहायक यंत्री श्री नरेश कुवाल अनुसार यह योजना नलकूप पर आधारित है जिसमें आबादी में पाइप लाइन बिछाकर नल कनेक्शन देकर पानी पहुचाया जा रहा है।
==========================
ग्राम बिलडी में जल्द ही मिलने लगेगा नल से जल
रतलाम 16 दिसम्बर 2022/ जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले के विभिन्न ग्रामों में नल से जल प्रदाय हेतु योजनाओं के काम चल रहे हैं। इसी के अंतर्गत बाजना क्षेत्र के ग्राम बिलडी मे पीएचई विभाग द्वारा 1 करोड़ 38 लाख की योजना बन रही जिसका 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। 17 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाकर 4 मजरो को जोड़ा जा रहा है, जिसमें 450 घरों को नल कनेक्शन से जोड़ा जाना प्रस्तावित है। इसमें 1 लाख लीटर की उच्च स्तरीय टंकी का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही 30 हजार लीटर का संपवेल बन रहा है।
पीएचई सैलाना उपखंड के एसडीओ श्री नरेश कुवाल ने बताया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत क्षेत्र के अंदर कार्य चल रहे हैं जिनकी सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। 3 माह में योजना पूर्ण कर बिलडीवासियों को घर पर ही नल से जल मिलने लगेगा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यास ने ग्राम भ्रमण के दौरान बताया कि सैलाना, बाजना क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति में इस तरह की योजना के माध्यम से घर-घर तक नल लगाकर पानी पहुंचाना बहुत ही चैलेंज का काम है जिसे निरंतर विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसमें ग्रामवासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है और समय-समय पर ग्राम वासियों के साथ चर्चा होती है। उसी अनुरूप क्रियान्वयन किया जा रहा है। योजना को लेकर ग्रामवासियों में काफी उत्साह नजर आ रहा है।
======================================