समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 14 मार्च 2023

मल्हारगढ़ विधानसभा के पटलावद में भाजपा के 31 जनों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ली
मंदसौर। मल्हारगढ़ विधानसभा के सुदूर गांव पटलावद में जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन के नेतृत्व में एवं जिला संगठन मंत्री राजेश रघुवंशी, कांग्रेस नेता श्री परशराुम सिसोदिया ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष श्री किशोर गोयल की उपस्थिति में पटलावद के 31 परिवारों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ली।
सर्व श्री राजेंद्र सिंह राठौर, भगवान सिंह राठौर, वीरेंद्र सिंह राठौर, बबलू सिंह राठौर,जयपाल सिंह राठौर,जितेंद्र सिंह गड़ी, बबलू बन्ना, भोमर सिंह , लक्ष्मण सिंह गड़ी, लाल सिंह गड़ी, कारू सिंह, राठौर, तेजपाल सिंह राठौर, सुरेंद्र सिंह बन्ना, राहुल सिंह, चेन सिंह भट्ठी वाले, मदन सिंह गड़ी,घनस्याम सिंह, रावले,पर्वत सिंह चंद्रावत, सुनील पुजारी, राजपाल सिंह राठौर, बब्बू सिंह, अंकित सिंह , कपिल डांगी, पंकज सिंह, अंकित बन्ना, राजेंद्र सिंह राठौर, अजय पाल सिंह, वक्तावर सिंह गडी , रायसिंह चंद्रवंशी, मिश्री लाल चंद्रवंशी, घनशाम चंद्रवंशी को परिवार सहित कांग्रेस कांग्रेस नेताओं ने सदस्यता दिलाई ।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने कहा की भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों से आम जनता ऊब चुकी है और अब प्रदेश की जनता कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है कमलनाथ जी ने अपने अल्प कार्यकाल में प्रदेश में करीब एक हजार गौशाला खोली, सत्ताइस लाख किसानों का कर्जा माफ किया, वृद्धा विधवा पेंशन तीनसो से बड़ाकर छः सौ रुपए किए, विवाह सहायता 51 हजार रुपए किए , सौ रुपए में सौ यूनिट बिजली दी, यहां तक की हमारे मंदसौर में भगवान श्री पशुपति नाथ की पांच सौ करोड़ की बेस कीमती जमीन को मुक्त करवाया उन्होंने जितने भी काम किए है वो प्रशंसनीय है।
जिला कांग्रेस संगठन मंत्री श्री राजेश रघुवंशी ने कहा की भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है हमारे सभी मंडलम अध्यक्ष सेक्टर अध्यक्ष आम जनता के घर घर जाए और शिवराज सरकार की जन विरोधी नीतियों को बताए और अल्प समय में कमलनाथ सरकार ने जो कार्य किए वो आम जन को बताए आज हम सब मिलकर ये संकल्प ले की आने वाले समय में जन हित में प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बना कर रहेंगे।
कांग्रेस नेता श्री परशुराम सिसोदिया ने कहा की आज हमारे जितने भी साथी कांग्रेस की सदस्यता ले रहे है उन के मान सम्मान में कभी कमी नहीं आने देंगे। सिसोदिया ने आगे कहा की मल्हारगढ़ विधानसभा में भाजपा मुक्त होने की शुरुआत आज पटलावद से शुरू होगई है अब जनता भी भाजपा सरकार से त्रस्त हो चुकी है और कमलनाथ जी में उज्जवल भविष्य देख रही है । ये हमारा दुर्भाग्य रहा की विधानसभा में भाजपा के जगदीश देवड़ा जीत ते आए है और वे वर्तमान में वित्त मंत्री के पद पर आसीन है वो बार बार कहते नही थकते की खजाने की चाबी मेरे पास है लेकिन उन्होंने कभी भी हमारे गांव पटलावद के विकास के लिए उस चाबी का उपयोग नहीं किया।
इस अवसर पर मंडलम अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जमुनिया, स्तनीय सेक्टर अध्यक्ष श्री राजू पटेल, पूर्व सरपंच केलाशनाथ योगी, उपसरपंच मोनुदास रामावत नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर,मंडलम अध्यक्ष सर्व श्री धीरज धाकड़, विशाल आंजना, अफजलपुर सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद भावसार, रंजित धाकड़, हतुनिया सरपंच श्री गोपाल पाटीदार, डीगांव सरपंच दशरथ आंजना, ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष राम लक्ष्मण धाकड़, जिला कांग्रेस पूर्व सचिव सर्व श्री सलीम मंसूरी, मुरलीधर चीचानी, कांग्रेस नेता गोपाल विश्वकर्मा, मुकेश धाकड़,दामोदर चिचानी पूर्व सरपंच सलामुद्धिन मंसूरी, नगरी नगर पंचायत उपाध्यक्ष घनस्याम अटोलिया, किसान कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष मनीष शर्मा, हरिप्रसाद माली,मदन अटोलिया, डा.अनिल जैन, युवा नेता याकूब मंसूरी, सुरेश टेलर, मंगल सिंह राठौर, चंद्र सिंह राठौर, निरंजन नाथ योगी, रमेश सुथार, प्रभुलाल राठौर, श्रवण डांगी, अंसार मंसूरी, राजू गुर्जर आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर गोयल ने किया और अंत में आभार पूर्व सरपंच कैलाश नाथ योगी ने माना।
=============================
श्री परिहार गरोठ एवं श्री बालेचा भानपुरा ब्लाॅक अध्यक्ष मनोनीत
मंदसौर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अजा विभाग समन्वयक श्री के राजुजी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अजा विभाग श्री राजेश लिलोठिया, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी श्री जेपी अग्रवाल, मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथजी, अजा विभाग प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप अहिरवार, पूर्व सांसद मीनाक्षीजी नटराजन, जिला कांग्रेस प्रभारी श्री मुजीब कुरेशी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन, की सहमति से जिला कांग्रेस अजा विभाग के अध्यक्ष श्री संदीप सलोद ने गरोठ एवं भानपुरा ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्षो की घोषणा की है।
श्री सलोद ने गरोठ एवं भानपुरा ब्लाॅक में नवीन नियुक्तियां करते हुये श्री प्रकाश परिहार (चचावदा साठिया) को गरोठ ब्लाॅक कांग्रेस अजा विभाग अध्यक्ष एवं श्री पवन बालेचा (रायपुरिया ) को भानपुरा अजा विभाग ब्लाॅक अध्यक्ष मनोनीत किया है।
श्री सलोद ने दोनो नेताओं की नियुक्तियां करते हुये निर्देश प्रदान किये है कि अपने- अपने क्षेत्रो में कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करते हुये हर संभव आरक्षित वर्ग की लडाई लडे।
=============================
जिला कांग्रेेस सिंधी कल्याण समिति द्वारा संत कंवरराम की जयंति पर माल्यार्पण किया
मंदसौर। सिंधी समाज के आराध्य संत श्री संत कंवररामजी की जन्म जयंति के अवसर पर जिला कांग्रेस सिंधी कल्याण समिति द्वारा माल्यार्पण किया गया। रेल्वे स्टेशन समीप स्थित सिंधी काॅलोनी में सिंधी समाजजनो एवं कांग्रेस नेताओं ने माल्यार्पण कर संत श्री को नमन किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटील, जिला कांग्रेस सिंधी कल्याण समिति के अध्यक्ष कैलाश मनवानी, मोहम्मद हनीफ शेख, रविंद्रसिंह रांका, दिपकसिंह चैहान, अजय लोढा, सुरेन्द्र कुमावत, राघवेन्द्रसिंह तोमर, लक्ष्मणदास मेघनानी, तरूण खिची, मनजीतसिंह टूटेजा, अशांशु संचेती, दिलीप देवडा, संदीप सलोद, शुभम कुमावत, दिनेश कल्याणी, नितेश सतीदासानी, मोहम्मद हुसैन रिसालदार आदी अनेक कांग्रेसजनो ने संत कंवररामजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
=============================
तैलिया तालाब की जमीन भूमाफियाओं से मुक्त हो – श्री पाटीदार
एनजीटी में बिना किसी दबाव के रिपोर्ट पेश करें कमेटी
मंदसौर। तैलिया तालाब की कई बीघा जमीन भूमाफियाओं ने कब्जा कर रखी है। जिसके कई मामले सुप्रीम कोर्ट में चल रहे थे। लेकिन विगत दिनों सुप्रीम कोर्ट ने इसमें फैसला देते हुए एक कमेटी बनाकर पूरा मामला एनजीटी के पाले में डाल दी है। अब एनजीटी को बिना किसी दबाव मे आकर भूमाफियाओं पर कार्यवाही करना चाहिए एवं कमेटी से निवेदन किया है कि वे भी बिना किसी दबाव में आकर अपनी रिपोर्ट एनजीटी में पेश करें।
उक्त मांग करते हुए मप्र किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रविन्द्र पाटीदार ने बताया कि तैलिया तालाब मंदसौर शहर का प्रमुख पेयजल स्तोत्र है। लेकिन मंदसौर के कई भूमाफियाओं ने इसे छोटा करने का प्रयास किया और इसकी कई बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है और कुछ हिस्से पर तो कॉलोनियां काटी भी जा चुकी है और करोडों रूपयों में लाभ अर्जित कर चुके है। अब सुप्रीम कोर्ट के एक ताजा फैसले में एक कमेटी जिसमे जिला कलेक्टर, नगर पालिका अधिकारी, नगर तथा ग्राम निवेश के अधिकारियों को लिया गया है जिन्हें एक माह के भीतर में अपनी रिपोर्ट तैलिया तालाब को लेकर एनजीटी में पेश करना है।
श्री पाटीदार ने मांग की है कि यह कमेटी निष्पक्ष और बिना किसी दबाव में आकर अपनी रिपोर्ट पेश करें ताकि तैलिया तालाब को बचाया जा सके और साथ ही श्री पाटीदार ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि तैलिया तालाब की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले भूमाफियाआें पर कडी से कडी कार्यवाही करना चाहिए।
============================
मंदसौर जिला सेन समाज ने बैठक में रूपरेखा तैयार की
उक्त जानकारी देते हुए समाज के प्रचार प्रमुख ब्रजेश सेन मारोठिया ने बताया कि बैठक में सर्वानुमति से निर्णय लिया कि समाज की रीढ़ समाज के युवा है। समाज के युवाओं को समाज की गतिविधियों से जोड़ने हेतु सेन जन्मोत्सव मनाने की जिम्मेदारी समाज के सेन युवा संगठन को दी गई।
बैठक में निर्णय लिया कि सेन जन्मोत्सव के दिन दोप 2 से 4 बैठक आयोजित क कर वर्षभर का आय-व्यय प्रस्तुत किया जाएगा। सायं 4.30 बजे मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई जाएगी। सायं 5.30 बजे सेनजी महाराज, माँ नारायणी माता की प्रतिमा का पूजन अर्चन कर महाआरती होगी। तत्पश्चात् समाजजनों के लिये भोजन प्रसादी होगी।
इस अवसर पर अध्यक्ष फकीरचन्द परिहार, सचिव नन्दकिशोर राठौर, मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष सत्यनारायण सकवाया, किशोर गेहलोद, कमल बी मारोठिया, डॉ. घीसालाल गंगवाल, कमल मारोठिया, दिनेश गेहलोद, राकेश मारोठिया, सत्यनारायण मारोठिया, विनोद परिहार, महेश परिहार, अंकुश मारोठिया, आदित्य मारोठिया, पियुष सकवाया, संजय सकवाया, अक्षय गेहलोद, कुणाल चौहान, शैलेन्द्र मारोठिया, दीपक मारोठिया, ब्रजेश सेन मारोठिया, सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। सभी ने समाजजनों से सेन जन्मोत्सव पर सपरिवार उपस्थित होकर एकता का परिचय देेने का आव्हान किया गया। आभार सेन युवा संगठन अध्यक्ष आदित्य सेन मारोठिया ने माना।
डायनामिक क्लब ने किया पौधारोपण, पौधों की सुरक्षा की ली जिम्मेदारी
डायनामिक क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण करना आवश्यक है, इससे आने वाली पीढ़ी को हम बेहतर वातावरण दे पाएंगे। उन्होंने कहा सभी को अपने जीवन के विशेष अवसरों पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। क्लब सदस्यों ने इस अवसर पर पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी ली।
पौधारोपण के अवसर पर लायंस डायनेमिक सचिव मनीषा मंडवारिया, कोषाध्यक्ष पूजा गांधी, ललिता मेहता, चित्रा मंडलोई, संतोष सेठी, विनीता कीमती, चंद्रकांता पुराणिक, रीमा सैनी, सुमित्रा चौधरी, डॉ. चंदा कोठारी, हेमा लोढ़ा, नीता छापरवाल, मनीषा सोनी आदि उपस्थित थी।
मंदसौर। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति/जनजाति विकास परिषद नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रवीण मांगरिया की सहमति से राष्ट्रीय संगठन प्रभारी श्री महेन्द्रसिंह (सेवानिवृत्त आईएएस) द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता एवं महिला नेत्री श्रीमती वर्षा सांखला को परिषद की प्रदेश सचिव मनोनीत किया है।
श्रीमती सांखला का मनोनयन करते हुये श्री सिंह ने श्रीमती सांखला को निर्देश प्रदान करते हुये राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रवीण मांगरिया एवं अन्य राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारियो के मार्गदर्शन में कार्य करते हुये आरक्षित वर्ग के हितो की रक्षा हेतु कार्य करने के दिशा निर्देश प्रदान किये है।
बाबा साहेब डॉ.अंबेडकर समूचे विश्व की विभूति है, किसी एक की नहीं” – प्राचार्य डॉ.एल.एन.शर्मा
मंदसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने बताया की महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती पर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर परिचर्चा संगोष्ठी का आयोजन किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ संस्था प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा एवं महाविद्यालय परिवार के सदस्यों ने सरस्वती पूजन, दीप दीपन और बाबा साहेब डॉ.अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम में स्वागत वक्तव्य प्रदान करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ. के. आर. सूर्यवंशी ने कहा कि बाबा साहब ने विषम परिस्थितियों में शिक्षा ग्रहण की और अपना संपूर्ण जीवन भारतवर्ष पर न्यौछावर कर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर किसी एक वर्ग विशेष के नहीं है, बल्कि समूचे विश्व की विभूति है ।
संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में प्राणी विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. संदीप सोनगरा ने बताया कि बाबा साहब पूरे विश्व के वीर सपूत हैं । उन्होंने बताया कि बाबा साहेब ने बड़ी विषम परिस्थितियों पढ़ाई कर 18 डिग्री हासिल की है। उन्होंने मजदूरों, वंचितों, शोषितों और महिलाओं के लिए संविधान में विशेष प्रावधान प्रदान किए, जिससे हर वर्ग का समाज में प्रतिनिधित्व हो सकें।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.आर.सी. डाड, डॉ. जे. एल. आर्य व प्रो. दशरथ आर्य ने परिचर्चा में भाग लेकर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। एनएसएस स्वयंसेवक स्वाती यादव ने भी बाबा साहेब पर अपने विचार रखें।
कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक अर्पित परमार एवं आभार रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अनिल कुमार आर्य ने माना ।
इस अवसर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. वी. पी. तिवारी, डॉ. प्रेरणा मित्रा डॉ. सीमा जैन, डॉ. गोरा मुवेल, प्रो. सिद्धार्थ बरोड़ा, प्रो. प्रहलाद भट्ट समेत महाविद्यालय के प्राध्यापक और एनएसएस के स्वयंसेवक उपस्थित थे।
14 से 18 अप्रैल तक होगा ग्राम सभाओं का होगा आयोजन
मंदसौर 13 अप्रैल 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि 14 अप्रैल 2023 को डॉ. भीमराव अम्बेडकर जंयती के अवसर पर ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। जिले की सभी ग्रामों में ग्राम सभाएं 18 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी।
==============================
श्री पशुपतिनाथ प्रबंध समिति की भूमि हुई आस्था प्रा. लि. के अतिक्रमण मुक्त
कांग्रेस सद्भावना प्रकोष्ठ के ज्ञापन पर हुई कार्यवाही, माना कलेक्टर का आभार
कांग्रेस सद्भावना प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्रगिरी गोस्वामी ने बताया कि पशुपतिनाथ मंदिर के प्रबंधक की अनदेखी के चलते मंदिर में कई अव्यवस्थाये व्याप्त है। जिसको लेकर कांग्रेस सद्भावना प्रकोष्ठ द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया था। जिसको लेकर कलेक्टर श्री यादव ने मंदिर पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये। साथ ही मंदिर की भूमि से अवैध अतिक्रमण को भी हटा लिया गया है।
श्री गोस्वामी ने कलेक्टर से मांग की है कि मंदिर हित में वहां के प्रबंधक को हटाया जाये साथ ही भगवान श्री पशुपतिनाथ प्रबंध समिति द्वारा संचालित भोजन शाला पुनः शुरू की जाये। मंदिर में लगे विश्व के सबसे बड़े महाघंटा को पुनः चालु किया जाये। केफेटेरिया परिसर में निर्मित कमरो को श्रद्धालुओं को ठहरने हेतु दिया जाये। इन सभी कमियों को मंदिर हित में दूर किया जाये
इंदौर से पूरणमल वर्मा व मंदसौर से किशनलाल वर्मा एवं मुकेश आर्य को लिया राष्ट्रीय कार्यकारिणी में
मन्दसौर। अखिल भारतीय रैगर महासभा (पंजी.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.एल. नवल (आईएएस सेनि.) द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों की नियुक्ति की गई। जिसमें मध्यप्रदेश से तीन राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये जिसमें इंदौर से पूरणमल वर्मा, मंदसौर से किशनलाल वर्मा एवं मुकेश आर्य को राष्ट्रीय सदस्य नियुक्त किया गया।
अखिल भारतीय रैगर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मंदोरिया ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यालय से जारी आदेश अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नवल द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मोतीलाल डीगवाल डबवाली (हरियाणा), सूरजाराम खटनावलिया ऐतनाबाद (हरियाणा), तीरथ तोणगरिया मनसा (पंजाब), बिहारीलाल धोनपुरिया चेहरता (अमृतसर), पूरणमल वर्मा इंदौर (म.प्र.), किशनलाल वर्मा मंदसौर (म.प्र.), मुकेश आर्य मंदसौर (म.प्र.), भंवरलाल जाटोलिया अहमदाबाद (गुज.), प्रकाशचन्द्र चौहान अहमदाबाद (गुज.), चंपालाल बोरा चेंबूर (मुम्बई), गणपतराज चोरोटिया चेंबूर (मुम्बई) को सदस्य पद पर नियुक्त किया है।
कलेक्टर श्री यादव ने एक आदतन अपराधी को किया जिलाबदर
मंदसौर 13 अप्रैल 23/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा म.प्र.राज्य लोक शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत एक आदतन अपराधी मुकेश पिता रामसुख धाकड़ निवासी धमनार थाना दलौदा को जिला बदर करने का आदेश जारी किया है। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने आदेशित किया है, कि ये जिला बदर अवधि में मंदसौर जिले की राजस्व सीमा के साथ ही नीमच, रतलाम, उज्जैन, आगर मालवा एवं शाजापुर जिले की राजस्व सीमा में बगैर अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकेगा।
==============================
प्रदेश के समस्त शासकीय विद्यालयों में वर्ष 2023-24 के अवकाश घोषित
मंदसौर 13 अप्रैल 23/ राज्य शासन ने समस्त शासकीय विद्यालयों में वर्ष 2023-24 के अवकाश घोषित कर दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए 1 मई से 15 जून 2023 तक एवं शिक्षकों के लिए 1 मई से 9 जून 2023 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। वहीं कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों का नवीन शैक्षणिक-सत्र 17 अप्रैल 2023 से शुरू होगा। प्रदेश के समस्त शासकीय विद्यालयों में 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2023 तक दशहरा अवकाश, 10 नवंबर से 15 नवंबर 2023 तक दीपावली अवकाश एवं 31 दिसंबर 2023 से 4 जनवरी 2024 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।
==============================
कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय क्रियान्वयन समिति गठित
मंदसौर 13 अप्रैल 23/ राज्य शासन ने केन्द्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्राकृतिक कृषि के लिये कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय क्रियान्वयन समिति (एसएलईसी) का गठन किया है। समिति में अपर मुख्य सचिव कृषि, आयुक्त उद्यानिकी, आयुक्त पंचायती राज, आयुक्त ग्रामीण विकास, संचालक अनुसंधान सेवाएँ जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर, निदेशक अनुसंधान सेवाएँ, राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर, संचालक भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान भोपाल और संचालक म.प्र. राज्य जैविक प्रमाणीकरण संस्था सदस्य रहेंगे। समिति में प्रगतिशील कृषक विशेषज्ञ सदस्य और संचालक कृषि सदस्य सचिव होंगे। राज्य स्तरीय क्रियान्वयन समिति राज्य नोडल विभाग द्वारा तैयार की गई वार्षिक कार्य-योजना का अनुमोदन करेगी। समिति नोडल और अन्य संबंधित विभागों के साथ नियमित बैठक कर योजना घटकों के क्रियान्वयन की निगरानी करेगी।