
===============
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर-नीमच जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर झरनेश्वर महादेव मंदिर पर अरावली पर्वत पर विराजे झरनेश्वर महादेव कालों के काल महाकाल देवों के देव महादेव झरनेसवर मंदिर के पुजारी जी ने पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल को बताया यहां पर दर्शन लाभ के लिए दुरदराज से देश-विदेश से दर्शनाती पहुंचते हैं बाबा के दर्शन लाभ एवं बारिश के मौसम में हरियाली का आनंद अरावली पर्वत पर महादेव जी के पर्वत के झरर्नेश्वर आते हैं एवं महादेव जी के दर्शन लाभ लेते हैं प्राचीन काल से झरनेश्वर नाम से जाने जाते हैं यहां का झरना बारिश में बहुत तेज गति से बहता है बहुत दूर दराज से झरने का आनंद लेने के लिए पर्यटन लोग पहुंचते हैं आज कुकड़ेश्वर से उदित सेन की टीम पहुंची एवं बाबा भोलेनाथ का सिंगार किया एवं बाबा की पूजा अर्चना की।