शामगढ़मंदसौर जिला
बधाईयां देकर नीम एवं मिश्री की प्रसाद बांटी मनाया गुड़ी पड़वा नव वर्ष, बांटे सकोरे

बधाईयां देकर नीम एवं मिश्री की प्रसाद बांटी मनाया गुड़ी पड़वा नव वर्ष, बांटे सकोरे
शामगढ़। भारत विकास परिषद शाखा शामगढ़ के द्वारा नववर्ष के पावन अवसर पर नगर में सभी को नववर्ष की बधाईयां देकर नीम एवं मिश्री की प्रसाद बांटी गई ।
राम मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में परिषद के सभी सदस्यों ने भाग लिया वह नगर वासियों को नव वर्ष गुड़ी पड़वा एवं चैत्र नवरात्रि की बधाइयां शुभकामनाएं दी।
आज परिषद परिवार के सदस्यों ने एक अभिनव प्रयोग करते हुए वन विभाग गरोठ के द्वारा 30 पक्षी घर वितरित किए गए एवं150से अधिक जल पात्र (सकोरे) बाटे