स्वच्छता सर्वे 2024 में शामगढ़ की शानदार उपलब्धि

स्टेट लेवल पर 64वा स्थान व नेशनल लेवल पर 33वां स्थान प्राप्त किया
शामगढ़ -मध्य प्रदेश का स्वच्छता सर्वे 2024 की अलग-अलग श्रेणियां में शामगढ़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल लेवल में 33वी रैंक व स्टेट लेवल में 64वी रैंक प्राप्त की है cfg रेटिंग में लेवल A1 आया है20हजार से 50हजार आबादी के नगरों की कैटेगरी में मध्य प्रदेश में शामगढ़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए 33वीं रैंक प्राप्त की है
वहीं बुधनी टॉप फाइव में जगह बनाने में सफल हुआ है10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की सुपर स्वच्छ लीग सिटी कैटेगरी में इंदौर एक बार फिर नंबर वन बना है
नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने समस्त शामगढ़वासियों को बधाई देते हुए इस शानदार उपलब्धि के लिए आभार धन्यवाद प्रकट किया हैव इसका श्रेय शामगढ़ नगर एवं हमारे स्वच्छता कर्मचारियों को भी प्रदान किया है जोकि हर मौसम में शामगढ़ नगर को साफ एवं स्वच्छ बनाने में अपना मूल्य योगदान देते रहते हैं
नपा अध्यक्ष ने खुशी जाहिर करते हुए सभी नगर वासियों स्वच्छता प्रहरियों नगर परिषद के कर्मचारी सीएमओ सुरेश कुमार यादव का आभार धन्यवाद प्रकट किया है
ज्ञात हो कि नपा अध्यक्ष ने स्वच्छता के क्षेत्र में शामगढ़ में बहुत ही अच्छे प्रयास किए हैं जनता भी नगर का भरपूर साथ दे रही है
जिसका जिसके फल स्वरुप आज शामगढ़ को यह उपलब्धि प्राप्त हुई हैनपा अध्यक्ष ने स्वतंत्रता दिवस पर 15 वार्डो का सर्वे कर बेहतर कार्य करने वाले स्वच्छता कर्मचारियों को नगद पुरस्कार देने की भी घोषणा की- है।
========



