
रामपुरा में सर्व समाज ने रैली निकालकर ज्ञापन दिया बेटी के साथ न्याय हो की गुहार
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर- रामपुरा में सर्व समाज के आव्हान पर रामपुरा की बेटी के साथ हुई घटना के विरोध में आयोजित नगर बंद ओर रैली के समर्थन में रामपुरा पहुंचकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मनासा द्वारा समर्थन दिया साथ में मुख्य रूप से मनासा ब्लाक अध्यक्ष श्याम सोनी जिला महामंत्री महेंद्र उपाध्याय मीडिया प्रदेश महासचिव अंकित जैन युवा नेता राजेंद्र पटेल कुकड़ेश्वर सभी पदाधिकारी ने मांग कि है ओर प्रशासन से निष्पक्ष जांच ओर अपराधियों को कठोर दंड की मांग की..!