समाज और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका- न्यायमूर्ति श्री गुप्ता

अ. भा. पोरवाल युवा संगठन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
एक महाजन सेठ गांव को अनेक समस्याओं से बचाता सुख दुख में गांव के हर परिवार का तालमेल बैठाता है- सांसद श्री गुर्जर
समाज उत्थान की गतिविधियो मे युवा संगठन की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण-मुकेश पोरवाल
मंदसौर- जांगड़ा पोरवाल समाज के युवाओं के राष्ट्रीय स्तर के संगठन अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन की राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम शासकीय महाविद्यालय,महू नीमच रोड, मंदसौर पर संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ खाटू श्याम मंदिर से पूजन अर्चन कर हुआ। अतिथियों द्वारा एक चल समारोह के रूप में मुख्य मार्ग से होते हुए कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम चल समारोह पहुंचा ।
चल समारोह में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति जज आदरणीय सुशील कुमार गुप्ता इंदौर थे आयोजन की अध्यक्षता मुकेश पोरवाल नीमच एवं अतिथिगण उपस्थिति थे ।
चल समारोह का विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया गया। चल समारोह का समापन कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम पर हुआ, जहां चल समारोह एक सभा के रूप में परिवर्तित हुआ ।
शपथ ग्रहण समारोह का विधिवत शुभारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं पोरवाल समाज के आराध्य देव राजा टोडरमल के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया ।
सरस्वती वंदना महिला मंडल सदस्य संगीता मोदी एवं प्रीति रत्नावत द्वारा प्रस्तुत की गई एवं स्वागत गीत कृष्णा गुप्ता एवं रमा चौधरी द्वारा प्रस्तुत किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति सुशील कुमार गुप्ता (फॉर्मर जज मध्य प्रदेश हाई कोर्ट) इंदौर, अध्यक्षता- मुकेश पोरवाल अध्यक्ष अभा पोरवाल महासभा, विशेष अतिथि- बंसीलाल गुर्जर (राज्यसभा सदस्य नई दिल्ली) मन्दसौर, विपिन जैन विधायक मंदसौर, राजेंद्र संघवी देवास (संस्थापक पोरवाल युवा संगठन) , मुकेश काला मन्दसौर (प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजपा), राजेश सेठिया (अध्यक्ष नगर पंचायत गरोठ), मुकेश गुप्ता नाहरगढ़ संरक्षक पोरवाल महासंघ नई दिल्ली, देवीलाल फरक्या सुवासरा प्रचारमंत्री पोरवाल महासंघ, एडवोकेट देवेंद्र मरच्या विधि सलाहकार पोरवाल समाज मंदसौर, मनीष मुजावदिया बीग बी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पोरवाल महासभा, नागेश गुप्ता उद्योगमंत्री आलोट, सुनीता मुजावदिया अध्यक्ष पोरवाल महिला महासभा, विनोद पोरवाल अध्यक्ष पोरवाल समाज खारवाकला, शिवनारायण काला अध्यक्ष पोरवाल समाज महिदपुर रोड, प्रकाश पोरवाल समाजसेवी पिपलिया मंडी, श्रीमती नीलकमल मेहता मंडल अध्यक्ष भाजपा, शामगढ़, रिंकेश डबकरा जिला पंचायत सदस्य खड़ावदा मचासीन रहे।
मंचासीन अतिथियों का स्वागत नवनियुक्त राष्ट्रीय, प्रदेश कार्यकारिणी पदाधिकारीयों एवं वरिष्ठजनों द्वारा पगड़ी, केसरिया अंग वस्त्र दुपट्टा एवं मोती माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।
इसके पश्चात स्वागत उद्बोधन पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद डपकरा पिपलिया मंडी द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमे उन्होंने अपने कार्यकाल मे युवा संगठन के माध्यम से किये गए कार्यों, उपलब्धियों व समाज के अन्य संगठनों के पारस्परिक सहयोग से किये गए समाज उत्थान के कार्यों का जिक्र किया ।
उद्बोधन की श्रृंखला में श्रीमती नीलकमल राजेश मेहता शामगढ़, मनीष मुजावदिया शामगढ़, एडवोकेट देवेंद्र मरच्या मंदसौर, मुकेश गुप्ता नाहरगढ़, राजेश सेठिया गरोठ, मुकेश काला मंदसौर, इंजीनियर रामगोपाल गुप्ता विधायक विपिन जैन मंदसौर, मुकेश पोरवाल नीमच ने युवाओं को सामाजिक संगठन से जुड़ने एवं समाज सेवा हेतु तन मन धन से सहयोग करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान करते हुए सम्बोधित किया । राजनीति क्षेत्र में सक्रियता बनाए जिससे समाज को सक्रिय राजनीति में उचित प्रतिनिधित्व मिले ।
राज्यसभा सदस्य बंशीलाल गुर्जर द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवाओं से आग्रह किया कि पोरवाल समाज एक प्रतिष्ठित व्यापारी समाज है। जो लंबे समय से छोटे-छोटे गांव में निवास करता है एवं कृषि एवं व्यापार से जुड़ा हुआ मिलनसार समाज है। गांव में एक महाजन सेठ गांव को अनेक समस्याओं से बचाता है। सुख दुख में गांव के हर परिवार का तालमेल बैठाता है ।छोटे-छोटे कार्यक्रमों में पूरे गांव को सहयोग करता है। सांस्कृतिक, सामाजिक, या राजनीतिक कैसे भी कार्यक्रम हो महाजन पोरवाल सेठ व्यापारी समाज सदैव तन मन धन से सहयोग करता आ रहा है। ऐसे श्रेष्ठी समाज में युवा शक्ति का जागृत होना एक अच्छी पहल है। प्रत्येक समाज में कई विसंगतियां, कुरीतियां धीरे-धीरे समय के साथ आने लगी है। युवा शक्ति से आग्रह है कि प्री वेडिंग जैसी कुर्तियां से बचने का प्रयास करें ।फिजूल खर्ची को रोके एवं अपने पुरखों के संस्कारों को जीवंत रखते हुए नई पीढ़ी को संवारने एवं सकारात्मक वातावरण प्रदान करने हेतु आगे आए ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुशील कुमार गुप्ता जज साहब ने युवाओं को शपथ ग्रहण समारोह में संबोधित करते हुए कहां की शपथ कार्यक्रम कोई औपचारिक कार्यक्रम नहीं है।
शपथ लेना यह तय करता है कि आप कार्य करने हेतु पूर्ण निष्ठा से ईमानदारी के साथ तैयार है एवं अपनी क्षमता के अनुसार तन मन धन से युवाओं के लिए, समाज के लिए आप अपने कार्यकाल में जमीनी स्तर पर कुछ महत्वपूर्ण कार्य करके दिखाएंगे।
शपथ इस बात की लेना चाहिए कि मैं अपने निजी व्यस्ततम समय में से समाज के लिए, राष्ट्र के लिए कुछ समय निकालकर समाज निर्माण राष्ट्र, निर्माण में अपना मूल्य योगदान दूंगा।
आज का युग आधुनिक युग है ।सोशल मीडिया का जमाना है । लेकिन युवाओं को ध्यान रखना है कि समाज सेवा सोशल मीडिया पर ही न हो, जमीन स्तर पर दिखना चाहिए ।
आपके कार्यों से युवाओं में संगठन के प्रति विश्वास जागृत होना चाहिए और चाहे छोटे-छोटे कार्य करें लेकिन ऐसे कार्य करें जो परमार्थ के हो समाज के हो और युवाओं को आगे लाने एकजुट करने में सहायक सिद्ध हो।
युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था, युवाओं के लिए समय पर विवाह की समस्या, शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए कैरियर मार्गदर्शन, युवाओं के स्वास्थ्य की चिंता जैसे छोटे-छोटे प्रकल्पों को जिन्हें राष्ट्रीय प्रदेश इकाई के पदाधिकारी अपने-अपने स्तर पर संचालित कर सकते हैं ।
कार्यकारिणी का यह कार्यकाल ऐतिहासिक हो और साथ ही आने वाली युवाओं के लिए प्रेरणादाई बने। नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र उदिया मन्दसौर ने पोरवाल युवा संगठन एवं पोरवाल महासभा के सफलतापूर्वक निर्वाचन करवाने वाली निर्वाचन टीम के सम्मान हेतु मंचासीन अतिथियों से आग्रह किया जिसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री हरिप्रकाश मंडवारिया नीमच एवं निर्वाचन टीम को प्रशस्ति पत्र, शाल श्रीफल भेंटकर स्वागत अभिनंदन अतिथियों द्वारा किया गया।
साथ ही निवृत्तमान अध्यक्ष श्री गोविंद डपकरा, अशोक पोरवाल देवास, विकास गुप्ता झालरापाटन राजस्थान का भी स्वागत उल्लेखनीय कार्यकाल के लिए अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम की अगली कड़ी में न्यायमूर्ति सुशील कुमार गुप्ता द्वारा सर्वप्रथम राष्ट्रीय कार्यकारिणी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र उदिया मंदसौर राष्ट्रीय महामंत्री जगदीश काला मंदसौर, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन मुन्या सुवासरा एवं पूरी राष्ट्रीय कार्यकारिणी टीम को शपथ पत्र प्रदान कर शपथ दिलाई गई।
इसी कड़ी में प्रदेश इकाई मध्य प्रदेश से प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र काला आलोट, प्रदेश महामंत्री संजय मुजावदिया कुकड़ेश्वर प्रदेश कोषाध्यक्ष धीरज डबकरा एवं प्रदेश कार्यकारिणी पदाधिकारी को शपथ दिलाई गई ।
इसी क्रम में प्रदेश इकाई राजस्थान से अंकित पोरवाल चोमहला एवं पूरी राजस्थान इकाई को साथ ही प्रदेश गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष पवन डपकरा अहमदाबाद एवं पूरी गुजरात इकाई को बारी-बारी से शपथ ग्रहण करवाया गया।
शपथ ग्रहण पश्चात् पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद डपकरा द्वारा नवीन कार्यकारिणी अध्यक्ष को उनके कार्यकाल की संपूर्ण राशि की एफडी प्रदान कर दायित्व सौंपा ।
शपथ ग्रहण के पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र उदिया मंदसौर, जगदीश काला राष्ट्रीय महामंत्री मंदसौर एवं नवनियुक्त पदाधिकारी ने अपने 3 वर्षीय कार्यकाल का लक्ष्य एवं उद्देश्य रूपरेखा प्रस्तुत की साथ ही अगली राष्ट्रीय प्रादेशिक बैठक आलोट, नागदा या गरोठ में जून-जुलाई माह में करवाने की घोषणा की।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश राजस्थान गुजरात और महाराष्ट्र आदि क्षेत्रों से सेंकड़ों युवा साथियों ने उत्साह के साथ सहभागिता की।
कार्यक्रम का संचालन पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री जगदीश काला मंदसौर ने किया,अंत में आभार अशोक पोरवाल देवास द्वारा माना गया।