कर्मचारी संघमंदसौरमंदसौर जिला

भारत पेंशनर समाज की त्रैमासिक बैठक एवं सम्मान समारोह सम्पन्न

भारत पेंशनर समाज की त्रैमासिक बैठक एवं सम्मान समारोह सम्पन्न

मन्दसौर। भारत पेंशनर समाज जिला शाखा मंदसौर की त्रैमासिक बैठक संगठन के जिलाध्यक्ष पं. गोपालकृष्ण शर्मा की अध्यक्षता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविन्दसिंह पंवार, डॉ. रमेश देवड़ा, जयचंद पाटीदार, वल्लभ बघेरवाल एवं बलवंतसिंह कोठारी के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर संगठन के माह दिसम्बर 2024 से मार्च 2025 में आने वाले पेंशनरों का जन्मदिवस एवं वैवाहिक वर्षगांठ मोतियों की माला मंचासीन अतिथियों द्वारा पहनाकर उनके दीर्घायु होने की शुभकामनाएं बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा की गई। इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा अपने संबोधन में म.प्र. सरकार द्वारा वर्ष 2025-26 के विधानसभा में प्रस्तुत बजट में पेंशनरों के प्रति की गई उपेक्षा एवं लंबित प्रमुख मांगों को लेकर कोई बजट प्रावधान नहीं रखे जाने से असंतोष आक्रोश व्यक्त किया जाकर कार्यवाहक अध्यक्ष श्री अशोक कुमार शर्मा एवं राजेन्द्रसिंह चौहान उपाध्यक्ष ने भी विचार रखे। जिसमें प्रमुख मार्गों में  लम्बे समय से लंबित म.प्र. छत्तीसगढ़ राज्य पुर्नगठन की धारा 49 (6) को विलोपित किया जाये, महंगाई राहत की वर्ष 2019 से अभी तक निर्धारित तिथि से नहीं दी गई का एरियर का भुगतान, तीन प्रतिशत डी.आर. जुलाई 2024 से दिये जाने, कम्युटेशन अवधि 15 साल से कम कर 11 माह करने, शिक्षकों को चौथा वेतनमान देने, छठवें/सातवें पे कमीशन का लाभ केंद्रीय कर्मचारियों के समान देने जाने से जिसमें 32 माह तथा 27 माह का एरियर लंबित है पेंशनरों को जिला चिकित्सालय द्वारा गुणवत्ता प्रदाय करने, आयुष्मान योजना का लाभ 60 वर्ष की उम्र से देने, जिनका जन्मदिन एवं वैवाहिक वर्षगांठ मनाई गई उनमें श्री कैलाश पांडे, गोपालकृष्ण शर्मा, गोविन्दसिंह पंवार, इंजि. आर.जी. गुप्ता,  पी.सी. कुमावत, शिवशंकर व्यास, के.सी. श्रीवास्तव, अजय प्रधान, हेमराज खाबिया, कैलाश जोशी, मोतीसिंह राठौर, दिलीप काले, कन्हैयालाल भावसार, शंकरलाल व्यास आदि अनेक पेंशनरों का सम्मान किया।
इस अवसर पर श्रीमती दया जोशी, सर्वश्री भगवानदास बैरागी, नरेन्द्रसिंह चौहान, कैलाश उपाध्याय, दिलीप सोमानी, प्रभुलाल हिंदल, देवेन्द्र जैन, अभय जैन, अर्जुनसिंह सिसौदिया, ओंकारलाल चौधरी, सुभाष पाटीदार, ब्रजेन्द्रसिंह चौहान, अम्बालाल चन्द्रावत, मुकेश वाडेल, विजय मोरे, रतनसिंह राठौर, कैलाश कुमावत, सुरेश पंड्या, निरंजन भारद्वाज, जगदीश सोनी, जी.पी. नागर, प्रकाश जैन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन इंजि. सुनील व्यास एवं आभार प्रदर्शन सतीश नागर द्वारा किया गया। बैठक के अंत में प्रचार मंत्री श्री राजेश दुबे एवं सदस्य प्रदीप दुबे एवं अन्य पेंशनरों के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देने के साथ ही बैठक का समापन हुआ। उक्त जानकारी कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा द्वारा दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}