महिलाओं ने लगाई पीपल परिक्रमा, पूजा कर दशा माता लक्ष्मी का घर परिवार के समृद्ध और आनंद का आशीर्वाद प्राप्त किया

महिलाओं ने लगाई पीपल परिक्रमा, पूजा कर दशा माता लक्ष्मी का घर परिवार के समृद्ध और आनंद का आशीर्वाद प्राप्त किया
डग (संजय अग्रवाल)-झालावाड़ जिले के डग नगर में दशा दशमी पर्व के पावन अवसर पर मां गायत्री शक्ति पीठ परिसर, प्रहरी हनुमान मंदिर परिसर, नीम चौक, सामुखाल सहित विभिन्न मंदिरों में महिलाओं ने पीपल वृक्ष की पूजा अर्चना कर घर में सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की ।
चैत्र माह की कृष्ण पक्ष की दशमी पर दशा दशमी पर्व मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं प्रातः स्नान कर पीली मिट्टी लेने जाती है, ऐसा माना जाता है की आज के दिन पीली मिट्टी में लक्ष्मी माता का स्वरुप पाया जाता है जो महिलाएं ये पूजा करती है उनके ऊपर लक्ष्मी माता का आशीर्वाद सदेव बना रहता है आज के दिन महिलाओ द्वारा लक्ष्मी माता को प्रसन्न करने के लिए पिले व लाल वस्त्र का पहनावा पहनकर पूजा अर्चना की जाती है ।
शुभ मुहूर्त में सुबह से ही दशा माता की पूजा अर्चना का दौर जारी रहा इस दौरान महिलाएं सोलह श्रृंगार कर हाथों में पूजन सामग्री की थाली लेकर पूजन करती हुई पीपल वृक्ष की परिक्रमा करती है तथा दशा माता की कथा सुन कर दान पुण्य कर व्रत खोलती है।
घर पहुंचने पर महिलाएं घर की देहरी की पूजा कर हल्दी व कुमकुम के छापे लगाए।