समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 25 मार्च 2025 मंगलवार

////////////////////////////////////
पेयजल परिरक्षण अधिनियम लागू
रतलाम 24 मार्च 2025/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री राजेश बाथम ने मनुष्यों तथा मवेशियों के हित में पेयजल परिरक्षण अधिनियम के अंतर्गत जिले के विकासखंड आलोट, जावरा, पिपलोदा, रतलाम में पूर्व से लागू आदेश को यथावत रखते हुए आगामी आदेश तक तथा विकासखंड सैलाना तथा बाजना को 15 जुलाई 2025 तक अथवा पर्याप्त वर्षा होने तक पेयजल अभाव ग्रस्तघोषित किया है। इस घोषणा के फलस्वरुप अधिनियम के समस्त उपबंध जिले के सभी विकासखंडो में लागू होंगे।
जारी किए गए आदेश के अनुसार जिले के विकासखंड आलोट, जावरा, पिपलोदा, रतलाम, सैलाना, बाजना में जल स्रोतों जैसे नदी, बांध, नहर, जलधारा, झरना, झील, सोता, जलाशय, बंधान कुआं से सिंचाई औद्योगिक उपयोग एवं अन्य प्रयोजन के लिए किन्हीं भी साधनों द्वारा जल लेना प्रतिबंधित किया गया है। जल अभावग्रस्त क्षेत्र में ऐसे जल स्रोत जो पेयजल उपलब्धता बनाए रखने हेतु अधिग्रहित किया जाना आवश्यक है, उनका अधिग्रहण किया जा सकेगा। अधिनियम के प्रावधान अनुसार जल अभावग्रस्त क्षेत्र में प्राधिकृत अधिकारी की अनुमति के बिना किसी भी प्रयोजन के लिए नलकूप, बोरवेल खनन प्रतिबंधित किया गया है।
अधिनियम के प्रावधान अनुसार पेयजल तथा घरेलू उपयोग करने के लिए नलकूप खनन की अनुमति देने के लिए संबंधित क्षेत्र के राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारी एवं दंडाधिकारी को प्राधिकृत किया गया है। आदेश का उल्लंघन करने पर मध्यप्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 9 के प्रावधान आकृष्ट होंगे जिसके अंतर्गत आदेश का उल्लंघन सिद्ध पाए जाने पर अधिनियम अंतर्गत कारावास या अर्थदंड या दोनों से दंडित किए जाने का प्रावधान है।
==============
विश्व क्षय दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई
रतलाम 24 मार्च 2025/ विश्व क्षय दिवस का आयोजन प्रतिवर्ष 24 मार्च को किया जाता है। सीएमएचओ डॉक्टर एम.एस. सागर ने बताया कि इस वर्ष की थीम “यस वी केन, एंड टी बी, कमिट, इन्वेस्ट, डिलीवर” रखी गई है।
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की जागरूकता के संबंध में जागरूकता रैली का शुभारंभ सीएमएचओ डॉक्टर एम.एस. सागर, जिला क्षय अधिकारी डॉ. अभिषेक अरोरा, रोगी कल्याण समिति सदस्य श्री गोविंद काकानी, मध्यप्रदेश कैंसर सोसायटी के आजीवन सदस्य श्री अशोक अग्रवाल, श्री आशीष चौरसिया, श्रीमती सरला वर्मा, श्री आशीष कुमावत, श्री शरद शुक्ला, श्री पी.एल. मुनिया, श्री जयसिंह सिसोदिया, श्री शुभम भाटी, श्री अपूर्व शर्मा, श्री अवनीश पटेल, आरोग्यम नर्सिंग कॉलेज की ट्यूटर सुश्री पलक भट्ट, दीपक शर्मा, रामेंद्र गुप्ता, नीलिमा मसीह, पुष्पा दडिंग, अनीता धौलपुरिया, सुरेश जोशी, उर्मिला मसीह , कैलाश यादव, डॉ. संकल्प श्रीवास्तव, डॉ. गौरव बोरीवाल, श्री मोहन कछावा, कमलेश मुवेल, नर्सिंग ऑफिसर, आरबीएसके चिकित्सक, एलएचवी, सुपरवाइजर, एएनएम, शहरी आशा, आरोग्यम नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थी आदि की उपस्थिति में किया गया ।
जिला क्षय अधिकारी डॉक्टर अभिषेक अरोरा ने बताया कि जिला क्षय केंद्र रतलाम में विश्व क्षय दिवस के अवसर पर टीबी रोग से रोग मुक्त हो चुके रोगियों का टीबी चैंपियन के रूप में सम्मान किया गया । इस दौरान टीबी चैंपियंस को पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
============
निक्षय मित्र बन प्रदान की पोषण टोकरी
रतलाम 24 मार्च 2025/ मण्डल रेलवे चिकित्सालय रतलाम में विश्व क्षय दिवस 24 मार्च 2025 के कार्यक्रम में श्री अश्विनी कुमार मण्डल रेलवे प्रबंधक रतलाम, डॉ. राजेश कुमार बेन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रतलाम, डॉ. दीपक सकलेचा मंडल चिकित्सा अधिकारी, डॉ. अभिषेक अरोरा जिला क्षय अधिकारी रतलाम की उपस्थिति में रेलवे हॉस्पिटल में आयोजन किया गया। आयोजन उपरान्त पेंशनर एसोसिएशन, मण्डल रेलवे चिकित्सालय की ओर से 125 पोषण टोकरी जिले के टीबी मरीजों हेतु डॉ. अभिषेक अरोरा जिला क्षय अधिकारी को प्रदान की।