मंदसौरमध्यप्रदेश
अंतर्राष्ट्रीय संत पूज्य डॉक्टर श्री कृष्णानंद जी के पावन सानिध्य में मनाया जाएगा गुरु पूर्णिमा महोत्सव

मंदसौर । 21 जुलाई का महापर्व गुरु और शिष्य की महत्ता से जुड़ा पर्व है। इस दिन साधक ,भक्त ,शिष्य अपने गुरु की चरण पादुका पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं ।गुरु का आशीर्वाद मिलने से व्यक्ति हर विपरीत परिस्थितियों ,कठिनाइयों से पार पा जाता है ।माना जाता है कि जीवन में व्यक्ति को अच्छे गुरु की प्राप्ति के बाद मोक्ष की प्राप्ति के द्वार खुल जाते है। गुरु आदर्श , मार्गदर्शक, पालक की भूमिका में मनुष्य के साथ हर पल जुड़े रहते हैं। महत्व है गुरु के प्रति सच्ची श्रद्धा व निष्ठा का।
इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय संत पूज्य गुरुदेव डॉक्टर श्री कृष्णानंद जी अजमेर वाले के पावन सानिध्य में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मंदसौर में मनाया जा रहा हे। दिनांक 20 व 21 जुलाई 2024 शनिवार व रविवार को विशेष कार्यक्रमों का आयोजन स्थानीय हाटकेश्वर भवन नरसिंह पूरा रामटेकरी रोड नरसिंह घाट अखाड़े के सामने हो रहा हैं।आयोजन में जिले से तथा राजस्थान, हरियाणा,गुजरात,उत्तर प्रदेश से साधक एकत्रित होंगे।20 जुलाई शनिवार को रात्रि 8 बजे से गुरु सत्संग का आयोजन होगा।21 जुलाई रविवार को प्रातः 9 बजे से व्यास वा गुरु पादुका पूजन होगा।पधारे भक्त,साधक गुरु पूजन कर उनका आशीर्वाद लेंगे।
इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय संत पूज्य गुरुदेव डॉक्टर श्री कृष्णानंद जी अजमेर वाले के पावन सानिध्य में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मंदसौर में मनाया जा रहा हे। दिनांक 20 व 21 जुलाई 2024 शनिवार व रविवार को विशेष कार्यक्रमों का आयोजन स्थानीय हाटकेश्वर भवन नरसिंह पूरा रामटेकरी रोड नरसिंह घाट अखाड़े के सामने हो रहा हैं।आयोजन में जिले से तथा राजस्थान, हरियाणा,गुजरात,उत्तर प्रदेश से साधक एकत्रित होंगे।20 जुलाई शनिवार को रात्रि 8 बजे से गुरु सत्संग का आयोजन होगा।21 जुलाई रविवार को प्रातः 9 बजे से व्यास वा गुरु पादुका पूजन होगा।पधारे भक्त,साधक गुरु पूजन कर उनका आशीर्वाद लेंगे।