प्रेरणा/बधाईयांमंदसौर जिलाशामगढ़
नन्ही बालिकाओं ने बनाई राखियां, सैनिक जवानों को भेजी

शामगढ़।भारत विकास परिषद शाखा शामगढ़ महिला सदस्यों एवं चार्वी आर्ट क्रिएशन के तत्वाधान में शासकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शामगढ़ में आज एक दिवसीय राखी मेकिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें 300 से अधिक बालिकाओं ने हिस्सा लिया एवं राखी बनाना सिखा ।
और उन राखीयों को भारतीय सीमाओं पर तैनात वीर सपूतों वीर जवानों को बाधने के लिए भेजा।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर की गई ।
प्राचार्य बी एल कारपेंटर शिक्षक दिनेश गुप्ता नरेंद्र चौधरी गहलोद सर शिक्षिका वंदना गुप्ता नीतू वर्मा ने किया ।
राखी बनाने का प्रशिक्षण वीणा धनोतिया शाखा महिला प्रमुख प्रियंका चौहान माधुरी काला कविता गुप्ता रुचि उदिया स्नेहा पोरवाल ने दीया