सीतामऊ ग्रामीण मंडल के शक्ति केंद्र काचरिया की बैठक संपन्न हुई

======================
तितरोद। प्रदेश नेतृत्व व जिला नेतृत्व के आदेशानुसार आगामी कार्य योजना को लेकर शक्ति केंद्र काचरिया की बैठक काचरिया में संपन्न हुई,
बैठक में आगामी कार्यक्रम विस्तारक योजना 2.0 के लिए कार्य योजना तैयार कि गई । साथ में राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपति मुर्मू जी का बजट अभिभाषण भी पढ़ा गया।
बेठक में मंडल प्रभारी राजु चावला, मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश परमार, मंडल महामंत्री लाभचंद्र सूर्यवंशी, वरिष्ठ नेता रघुनाथ सिंह काचरिया,शक्ति केंद्र प्रभारी नटवर सिंह राठौर, सह प्रभारी मान सिंह, संयोजक लक्ष्मण सिंह, सह संयोजक अंबाराम पाटीदार , मंडल मंत्री विजय राठौड़, युवा मोर्चा जिला मंत्री देवेंद्र सिंह , मीडिया प्रभारी प्रीतम जाट, किसान मोर्चा मंडल मंत्री परमेश्वर जाट, सभी बुथ अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में आगामी कार्य योजना की तैयारी की गई
बैठक का संचालन बुथ अध्यक्ष कमलेश जाट ने किया व आभार बुथ अध्यक्ष भंवरलाल सेन ने माना ।