समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 07 फरवरी 2023

विकास यात्रा गांवों के विकास की सौगातें लेकर आई है-श्री परिहार
विधायक श्री परिहार व्दारा विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास
नीमच 6 फरवरी 2023, प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी 5 फरवरी से गांव, गांव में विकास यात्राएं आयोजित की जा रही है। विकास यात्रा के दौरान गांव-गांव में विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन के कार्य किए जा रहे है। विधायक श्री दिलीप सिह परिहार के नेतृत्व में सोमवार को नीमच क्षेत्र के गांव हनुमंत्या पंवार से विकास यात्रा का शुभारंभ हुआ। विधायक श्री परिहार ने जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ ढोल, ढमाकों के साथ गांव का भ्रमण कर, विकास कार्यो का जायजा लिया और ग्रामीणों को विकास यात्रा से जुडने का आव्हान किया।
नीमच क्षेत्र में दूसरे दिन विकास यात्रा हनुमंत्या पंवार से प्रारंभ होकर सिरखेडा, ढाबा, लसुडी तंवर, जवासा, बोरखेडी पानडी, आक्या, खेताखेडा चारण, निपानिया, पिपलिया नाथावत, झालरी, मेलकी, रेवली-देवली होते हुए पिपलोन पहुंची। इन गांवों में विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिह चौहान एवं नीमच न.पा अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के लाभ पत्र भी वितरित किए। इस मौके पर एडीएम सुश्री नेहा मीना, एसडीएम डॉ.ममता खेडे व अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे।
विकास यात्रा के दौरान ग्राम ढाबा में ग्रामीणों की मांग पर विधायक श्री परिहार ने सीसी रोड निर्माण के लिए राशि स्वीकृति की घोषणा भी की। उन्होने यहां प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर, बच्चों से संवाद भी किया। विधायक ने बच्चों से सवाल पूंछकर उनके शैक्षणिक स्तर को भी परखा। उन्होने स्कूल के जीर्ण शीर्ण हिस्से का मलबा हटाने के निर्देश दिए और शाला में फर्नीचर के लिए 50 हजार रूपये की स्वीकृति की घोषणा की।
विधायक ने किया विकास कार्यो का लोकापर्ण और भूमिपूजन:-विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री परिहार ने जवासा में केप प्लेट फार्म निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। ग्राम जवासा में सीसी रोड लागत 2.30 लाख विधायक निधि मनरेगा के तहत भूमिपूजन किया। ग्राम झालरी नाली रोड अर्जुन के मकान बलराम के मकान तक लागत 2.80 लाख रुपए का भूमिपूजन किया। ग्राम झालरी में ही नाली निर्माण मनरेगा योजना के तहत 4 लाख 65 हजार का लोकार्पण किया। ग्राम रेवली देवली में सीसी रोड निर्माण चारभुजा मंदिर से महादेव मंदिर तक विधायक निधि एवं मनरेगा के तहत 2 लाख की लागत का लोकार्पण किया । ग्राम रेवली देवली में आगनवाडी भवन निर्माण कार्य लागत 7 लाख 80 हजार का लोकार्पण। ग्राम पिपलोन में बाउंड्रीवाल शमशान परिसर में लागत 3 लाख रुपए का लोकार्पण, बोरखेडी पानेरी में सीसी रोड शांतिलाल के मकान से कैलाश के मकान तक लागत 2.80 लाख का भूमि पूजन किया। ग्राम बोरखेडी नारेडी में नीलकंठ पुरा सामुदायिक भवन में 7 लाख की लागत से भूमिपूजन किया।ग्राम पिपलोन में अमृत सरोवर राजपुरिया लागत 12 लाख 90 हजार का भूमिपूजन, पिपलोन में शमशान बाउंड्रीवाल के लिए 3 लाख की लागत के कार्य का भूमिपूजन किया तथा ग्राम लसुडी तंवर में नाला निर्माण नवलसिंह के मकान से देवनारायणर मंदिर की और लागत 3लाख 79 के कार्य का लोकार्पण भी किया।
===============================
संत रविदास स्वरोजगार योजना से मिला भावेश को संबल
खिलौना व्यवसाय को बनाया कमाई का जरिया
नीमच 6 फरवरी 2023, संत रविदास स्वरोजगार योजना से नीमच जनपद के ग्राम भादवामाता निवासी अनुसूचित जाति के युवा भावेश पिता परसराम को आर्थिक सम्बल मिला और उसने खिलौने विक्रय का व्यवसाय कर, उसे अपनी कमाई का जरिया बना लिया है। अब भावेश प्रतिमाह 15 हजार रूपये कमा रहा है।
भादवामाता निवासी भावेश को समाचार पत्रों से संत रविदास स्वरोजगार योजना की जानकारी मिली तो, उसे आशा की किरण दिखाई दी। उसने जिला अंत्यावसायी कार्यालय नीमच से सम्पर्क कर, खिलौना व्यवसाय के लिए 90 हजार रूपये के ऋण के लिए आवेदन किया।
यूको बैंक सावन से उसे 90 हजार रूपये का ऋण मिला। इससे उसने अपने गॉव में ही खिलौने विक्रय का व्यवसाय प्रारम्भ किया। भादवामाता जिले का प्रमुख धार्मिक आस्था का केन्द्र होने से उसका यह व्यवसाय चल निकला। इस व्यवसाय से उसको प्रतिमाह 15 हजार रूपये की आमदनी हो रही है। अब वह आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन गया है। भावेश को अब अपने परिवार के गुजर-बसर की चिंता से भी मुक्ति मिल गई है। संत रविदास स्वरोजगार योजना से मिली मदद के लिए भावेश मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यावाद देते हुए उनका आभार व्यक्त कर रहा है।
===========================
सपने हो रहे साकार युवाओ को मिल रहा स्वरोजगार
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तहत ऋण लेकर आत्मनिर्भर बने श्री विदेश राठौर
नीमच 6 फरवरी 2023,केंद्र शासन द्वारा युवाओ को स्वरोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत नीमच जिले की रामपुरा तहसील के ग्राम भमेसर निवासी 27 वर्षीय श्री विदेश पिता श्री विष्णु प्रसाद राठौर आत्मनिर्भर बने गये है। विदेश को सोशल मीडिया के माध्यम से योजना की जानकारी मिली, तो उन्होने स्वयं के एमपी ऑनलाईन कियोस्क सेन्टर की स्थापना के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, नीमच मे 2 लाख रुपये का ऋण आवेदन प्रस्तुत किया। मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक, रामपुरा शाखा से श्री विदेश राठौर का 2 लाख रुपये का ऋण मिला। इस ऋण पर उन्हे 70 हजार का मार्जिन मनी अनुदान भी शासन से मिला।
श्री राठौर के द्वारा इस राशि से लालबाग रोड रामपुरा मे अजय कम्प्युटर एवं बैंकिंग पॉइंट के नाम से स्वयं का एमपी ऑनलाईन सीएससी सेन्टर स्थापित किया। जिसमे वे ऑनलाइन फॉर्म, फोटो कापी, बैंकिंग किओस्क, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, पासपोर्ट फोटो, कलर प्रिंट, लेमिनेशन एवं अन्य ऑनलाइन सेवाए प्रदान कर रहे है। इससे इन्हे लगभग 30 हजार रुपये प्रतिमाह की आमदनी हो रही है। बेरोजगार युवाओ के लिए संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के लिए श्री विदेश राठौर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का आभार व्यक्त करते है।
===========================
विकास यात्रा पहुंची जराड-मंत्री श्री सखलेचा द्वारा गौशाला का लोकार्पण
मंत्री श्री सखलेचा द्वारा 37.85 लाख के विकास कार्यो का भूमिपूजन सम्पन्न
नीमच 6 फरवरी 2023, प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में आयोजित की जा रही है, विकास यात्राओं में ग्रामीणों का अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। सोमवार को एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा के नेतृत्व में विकास यात्रा नीमच जिले के जावद क्षैत्र की ग्राम पंचायत पटियाल के ग्राम जराड पहुंची।
मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने विकास यात्रा के दौरान ग्राम जराड में 20 लाख की लागत से नव- निर्मित गौशाला का लोकार्पण किया। मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने ग्राम पंचायत में 37.85 लाख की लागत की विभिन्न विकास कार्यो का भूमि पूजन कर, शिलान्यास भी किया। उन्होने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत लाभांवित हितग्राहियों को लाभ पत्र एवं स्वीकृति पत्र भी वितरित किये।
मंत्री श्री सखलेचा ने विकास यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत फुसरिया में आयोजित कार्यक्रम में लाडली लक्ष्मी योजना के तहत 5 लाडली बेटियों को लाभ पत्र वितरित किये। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष श्री गोपाल चारण, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री शम्भूलाल धाकड, श्री अशोक, श्री विकास सोनी, श्री गोपाल धाकड, श्री जसवंत बंजारा, व अन्य जन-प्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग, जनपद सीईओ श्री आकाश धार्वे व अन्य अधिकारी-कर्मचारी व बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
इस अवसर पर मंत्री श्री सखलेचा ने कहा,कि प्रदेश सरकार ने महिला स-शक्तिकरण के लिए काफी कार्य किये है। लाडली बहना योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल है। उन्होने कहा, कि विकास यात्राएं गॉव के विकास का स-शक्त माध्यम बन रही है। विकास यात्राओं में गॉव गॉव, शहर-शहर अपार जन-समर्थन एवं ग्रामीणों का उत्साह देखने को मिल रहा है।
मंत्री श्री सखलेचा ने कहा, कि यदि कोई ग्रामीण पात्र है और किसी योजना के लाभ से वंचित रहा गया है, तो वह अपना आवेदन कर दें। उन्होने गामीणों से विकास यात्रा में सहभागी बनने का आव्हान भी किया है। मंत्री श्री सखलेचा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से चर्चा कर, उन्हे लक्ष्य निर्धारित कर, उसे हांसिल करने का भरसक प्रयास करने के लिए प्रेरित किया ।
मंत्री श्री सखलेचा के नेतृत्व में दूसरे दिन की विकास यात्रा सोमवार को सिंगोली क्षैत्र के ग्राम जराड से प्रारम्भ होकर फुसरिया, चकसोडीजर, बडी, धनगॉव, धारडी, कदवासा, पलासिया, होते हुए ग्राम थडोद पहुंची।
===========================
समाधान एक दिवस के तहत दौलत सिंह को तत्काल मिला आय का प्रमाण पत्र
नीमच 6 फरवरी 2023, समाधान एक दिवस के तहत लोकसेवा केन्द्रों के माध्यम से त्वरित सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। ग्राम दारू निवासी दौलत सिंह पिता मोहनसिंह को लोकसेवा केन्द्र नीमच से सोमवार को मात्र आधे घन्टे में आय प्रमाण पत्र मिल जाने से वह काफी खुश है। दौलतसिंह ने सोमवार को दोपहर 12 बजे लोकसेवा केन्द्र नीमच में आय का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया और उसे सोमवार को दोपहर 12.30 बजे आय का प्रमाण पत्र मिल गया। तत्काल आय प्रमाण पत्र मिल जाने से दौलतसिंह काफी खुश है, उसका कहना है, कि उसने सोचा ही नही था, कि उसे इतनी जल्दी आय प्रमाण पत्र मिल जायेगा। पर यह सम्भव हो सका है, समाधान एक दिवस व्यवस्था से।
===========================
विकास लेकर आई है.विकास यात्रा, गांव गांव हो रहा
विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन-विधायक श्री मारू
मनासा क्षैत्र में 29.92 लाख के कार्यो का लोकार्पण और 80.50 लाख के कार्यो का भूमिपूजन सम्पन्न
नीमच 6 फरवरी 2023, विकास यात्रा विकास लेकर आई है। यात्रा के माध्यम से गांव गांव में विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जा रहा है। वहीं गांव में अब तक सरकार में हुए विकास कार्यो का डाटा भी जनता समक्ष रखा जा रहा है। यह एक अच्छी पहल है, जिससे ग्रामीणों को पता चल रहा है, कि हमारे गांव में क्या क्या विकास कार्य हुए है।यह बात विधायक श्री अनिरूद्ध (माधव)मारू ने मनासा क्षैत्र में विकास यात्रा के दूसरे दिन सोमवार को ग्राम मजीरिया, बारवाडिया, चंद्रपुरा, अमरपुरा और बैसला में आयोजित कार्यक्रमों में सम्बोधित करते हुए कही।
विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री मारू ने मजिरिया में 19 लाख 50 हजार रूपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया। इसमें सीसी रोड निर्माण काछी बस्ती 6.00 लाख और बाउंड्रीवाल निर्माण हाई स्कूल मजीरिया शामिल हैं। उन्होने बारवाडिया में 3.45 लाख की लागत से बने सामुदायिक स्वच्छता परिसर का लोकार्पण किया। साथ ही 5 लाख 65 हजार रूपये की लागत से बनने वाले निर्मल नीर कूप निर्माण केदारेश्वर महादेव, स्र्पोटिंग वाल निर्माण लागत 8.14 लाख रूपये और सामुदायिक स्वच्छता परिसर 3.45 लाख रूपये का भी भूमिपूजन कर शिलान्यास किया। चंद्रपुरा में सीसी रोड निर्माण भगतराम धनगर के मकान से भोना भील के मकान तक लागत 5.75 का भूमिपूजन एवं अमरपुरा में 12 लाख 47 हजार के विकास कार्यो का लोकार्पण भी किया। इसमें आंगनवाड़ी भवन अमरपुरा 6.04 लाख, सामुदायिक शौचालय 3.43 लाख और स्वागत द्वार 3 लाख का निर्माण कार्य शामिल हैं।
विधायक श्री मारू ने विकास यात्रा के दौरान विभिन्न ग्रामों में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के लाभार्थियों को लाभ पत्र भी वितरित किए। उन्होने बारबाडिया में उज्जवला योजना के तहत 5 महिला हितग्राहियों को नि:शुल्क घरेलु गैस कनेक्शन के कागजात व गैस सिलेण्डर भी वितरित किए।
विधायक श्री मारू की उपस्थिति में दूसरे दिन की विकास यात्रा का समापन ग्राम बैसला में हुआ। यहां 24 लाख 42 हजार के विकास कार्यो का भूमिपूजन कर विकास यात्रा को संबोधित किया। विधायक श्री मारू ने सभी ग्राम वासियों को विकास कार्यो की सौगात मिलने की बधाई दी। इस मौके पर श्री गोपाल गुर्जर, श्री राकेशजैन, श्री शिवजी मरच्या, विधायक प्रतिनिधि श्री करुण माहेश्वरी, श्री कैलाश देवड़ा, श्री अमन यति, श्री राकेश दायमा सहित अन्य जनप्रतिधिगण एवं एसडीएम श्री पवन बरिया, जनपद सीईओ श्री डी.एस.मेशराम व अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
===========================
प्रदेश में ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं में नीमच जिला फिर प्रथम रहा
नीमच 6 फरवरी 2023, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित समस्त योजनाओं की ग्रेडिंग का सिस्टम लागू किया गया है माह दिसम्बर 2022 की ग्रेडिंग पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल द्वारा 03 फरवरी 2023 को जारी की गई है।
कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल नीमच के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद के नेतृत्व से नीमच जिले ने यह उपलब्धि पांचवी बार हासिल कर, जिला प्रदेश में सिरमौर बना हुआ है। ग्रेडिंग सिस्टम के तहत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित समस्त योजनाओं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, महात्मागांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पंचायत, सीएम हेल्पलाईन एवं जिला स्तर पर जनपद पंचायत ग्रेडिग के आधार पर सभी जिलो की महिने के अंत में जिलेवार एवं संभागवार प्रगति का आंकलन किया जाता है, इसमें निरंतर शासन की योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति समय-सीमा में किए जाने, तथा विभिन्न मापदण्डों के आधार पर प्रत्येक जिले अंक दिए जाकर रैकिंग का निर्धारण किया जाता है, अंको के आधार पर ओवरऑल जिले की ग्रेडिंग A+,05 में से 4.50 औसत अंक प्राप्त कर प्रदेश में इस बार नीमच जिला, भोपाल व मुरैना के साथ संयुक्त रुप से प्रथम रहा है।
इस उपलब्धि पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारियों को भविष्य में ओर कठिन परिश्रम के साथ शासन की योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति करने तथा अधिकाधिक हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए है।
===========================
आज इन गॉवों में पहुंचेगी विकास यात्रा
नीमच 6 फरवरी 2023,प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में 5 से 25 फरवरी 2023 तक विकास यात्राएं आयोजित की जा रही है। मंगलवार 7 फरवरी 2023 को विकास यात्राएं जावद क्षैत्र में एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखेलचा के नेतृत्व में प्रात:9 बजे शहनातलाई से प्रारम्भ होकर महुपुरा मोलकी, झांतला, किशनपुरा, राजपुराझवंर, रेतपुरा, महुपुरापुरण, डाबडाकला, डाबडाखुर्द होते हुए,कांकरियातलाई पहुंचकर, रात्रि विश्राम करेगी।
नीमच विधानसभा क्षेत्र में 7 फरवरी 2023 को विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार के नेतृत्व में विकास यात्रा ग्राम डसानी से प्रारम्भ होकर बिसलवास सोनगरा, रामपुरिया, अडमालिया, सकरानी रैयत, केनपुरिया, डासीया, रातडिया, कानाखेडा,( जनसभा) बिसलवास बामनिया, गिरदौडा, बरूखेडा, भोलियावास, जेतपुरा, दुलाखेडा, रावतखेडा, चौथखेडा, होते हुए जमुनियाखुर्द पहुंचेगी। जहां जनसभा होगी।
मनासा विधानसभा क्षैत्र में 7 फरवरी 2023 को प्रात:9 बजे विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, के नेतृत्व मे ग्राम फुलपुरा से विकास यात्रा प्रारम्भ होकर कडी बुजुर्ग, जूनापानी, कुण्डालिया, हतुनिया, बरलाई, पालडा, पिपलिया सिंघाडा, राजपुरा, डौरियाखेडी, चचौर, अरनियाडाणी, बनडा, लोटवास, भमेसर, भगोरी, होते हुए बासनिया पहुंचेगी। विकास यात्रा में जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एंव ग्रामीणजन भाग लेगें।
===========================
लाड़ली बहना योजना से महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी-श्री सखलेचा
मंत्री श्री सखलेचा व्दारा धनगांव में 43.53 लाख के उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का शिलान्यास
नीमच 6 फरवरी 2023, प्रदेश के सुक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा के नेतृत्व में सिंगोली क्षेत्र का सोमवार को विकास यात्रा ग्राम जराड़ से प्रारंभ होकर फुसरिया, चक सोडीजर बडी, धनगांव, धारडी कदवासा एवं ग्राम थडोद पहुंची। विकास यात्रा को ग्रामीण क्षेत्रों में अपार समर्थन मिल रहा है। लोग उत्साहपूर्वक विकास यात्रा में शामिल हो रहे है। मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने विकास यात्रा के दौरान गांव धनगांव में 43.53 लाख लागत से बनने वाले उप स्वास्थ केंद्र भवन का भूमिपूजन कर शिलान्यास भी किया।
इस अवसर पर मंत्री श्री सखलेचा ने अपने उद्बबोधन में कहा,कि प्रदेश सरकार की मंशा है, कि हर व्यक्ति, हर परिवार आत्मनिर्भर बने। सभी आत्मनिर्भर होंगे, तो प्रदेश व देश आत्मनिर्भर बनेगा। उन्होने कहा, कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2024 तक कोई भी आवासहीन नहीं रहेगा। सभी को पक्की छत सरकार उपलब्ध करवायेगी। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ही मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान लाड़ली बहना योजना प्रारंभ कर रहे है। इसके तहत महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रूपये का भुगतान सरकार करेगी। मंत्री श्री सखलेचा ने विकास यात्रा के दौरान ग्रामीण विद्यार्थियों से संवाद भी किया। उन्होने छात्र-छात्राओं से कहा, कि वे लक्ष्य निर्धारित कर, उसे हांसिल करने का प्रयास करें और आगे बढे। विकास यात्रा के दौरान गांव-गांव में ग्रामीणों ने मंत्री श्री सखलेचा का उत्साहपूर्वक आत्मीय स्वागत किया।
इस मौके पर जनपद अध्यक्ष श्री ग्रोपाल चारण, श्री अशोक सोनी, श्री गोपाल धाकड, न.प.अध्यक्ष श्री सुरेश जैन, उपाध्यक्ष श्री मोतीलाल धाकड, सहित जनप्रतिनिधिगण, क्षेत्र के सरपंचगण, एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग, जनपद सीईओ श्री आकाश धार्वे एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
================================
वंचित व्यक्ति को लाभ दिलाना ही विकास यात्रा का मुख्य उद्देश्य : वित्त मंत्री श्री देवड़ा
नीमच 6 फरवरी 2023, वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने आज मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ क्षेत्र के ग्राम बही से विकास यात्रा शुरू की। श्री देवड़ा ने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य वंचितों को योजनाओं का लाभ दिलाना है। विकास यात्रा के दौरान मंत्री श्री देवड़ा ने निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया। मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि 876 करोड़ रूपये की मल्हारगढ़ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना को स्वीकृति जल्द मिल जाएगी। योजना से हर खेत तक चंबल का पानी पहुँचेगा। वर्ष 2024 तक हर ग्रामीण घर में नल से पानी पहुँचेगा। आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के संकल्प को पूरा करने की दिशा में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश निरन्तर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि 25 फरवरी तक विकास यात्रा का क्रम जारी रहेगा।
ग्राम बही में आँगनवाड़ी एवं सड़क का लोकार्पण और सीसी सड़क का भूमि-पूजन किया गया। मंत्री श्री देवड़ा ने ग्राम बालागुड़ा में 11 लाख 20 हजार रूपये की लागत से निर्मित 3 सीसी सड़क, 2 लाख रूपये की लागत से निर्मित विश्राम घाट में लकड़ी स्टोर और 7 लाख रूपये से निर्मित टीन शेड, शासकीय माध्यमिक विद्यालय में नवीन वाटर कूलर एवं नवीन पशु शव वाहन का लोकार्पण किया। श्री देवड़ा ने ग्राम में 15 लाख 27 हजार रूपये की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक पार्क एवं 11 लाख 13 हजार रूपये की लागत के नक्षत्र गार्डन का भूमि-पूजन भी किया। विकास यात्रा आज ग्राम बही, खेड़ा खदान, सोकड़ी, गोगरपुरा, बरखेड़ा जयसिंह, सुजानपुरा, धाकड़ी, मुंडकोपा, बालागुड़ा, उमरिया, सनावदा एवं सेमली ग्राम पंचायत के सुदूर गाँव तक पहुँची। ग्राम सेमली में यात्रा के दूसरे दिन का समापन हुआ।
==============================