कार्रवाईमंदसौर जिलासुवासरा
सुवासरा में 50 लाख रु की शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया

================
सीतामऊ एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग के द्वारा बताया गया कि सुवासरा में लगभग 50 लाख रु की शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया । सुवासरा स्थित स्वामी विवेकानंद स्टेडियम की भूमि सर्वे नंबर 1085 रकबा 0.700 है। भूमि पर अवैध बाउंड्री वॉल बनाकर कब्जा किया हुआ था। राजस्व विभाग द्वारा भूमि पर अतिक्रमण हटाकर नगर परिषद सुवासरा को दी गई। उक्त भूमि पर नगर परिषद द्वारा तार फेंसिग की गई।जानकारी के अनुसार सुवासरा में कल मंडी कमेटी की शासकीय भूमि भी होगी मुक्त लगभग 12 बीघा हे मण्डी कमेटी की भूमि जिसमे 3 बीघा भूमि अभी वर्तमान में मण्डी के पास हे।कल बुधवार को राजस्व अमले और नगर परिषद की संयुक्त टीम करेगी कार्यवाही ।