
==================
समरथ सेन
नीमच । जिला सेन समाज के के तत्वधान में नारायणी धाम सेन समाज मंदिर पर बैठक आयोजित की गई। जिसमें 11 जोड़ों का निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने एवं सेन जयंती मनाए जाने हेतु बैठक आयोजित की गई।
चकाचक महादेव श्री श्री मंहत 1008 मनोहरदासजी(मोनी बाबा)आश्रम देवडा गुढा जिला,राजसमंद के सानिध्य में जिला सेन समाज सगंठन की तत्वावधान में महाराजजी की जन्मस्थली गांव भाटखेडा, तह-जीरन में 2 मई को विशाल भंडारा के साथ 3 मई को 11 जोडो का निशुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन संम्पन होगा। नारायणी धाम मंदिर नीमच पर महाराज जी के सानिध्य में समाज के वरिष्ठजनो की बैठक आयोजित की गई । जिसमें महाराज जी के द्वारा आशीर्वाद वचन के रुप में बैठक को संबोधित किया गया और कहा कि केवल 11 जोडे का सामुहिक विवाह सम्मेलन का लक्ष्य है, जिसमे गरीब, असहाय, मजदूर वर्ग के साथ केवल एक परिवार से एक जोडा का विवाह होगा साथ ही केवल वयस्क जोडा़ जिसमें बालिका की उम्र 18 वर्ष से ऊपर ओर, 21 वर्ष से कम बालक की उम्र नही होनी चाहिए, प्रत्येक वर पक्ष से 111 रुपये एक सो ग्यारस रुपये,प्रत्येक वधु से भी 111 रुपये पंजीयन शुल्क महाराजजी के द्वारा रखा गया है यह केवल 11 जोडे निर्धारित करने के लिए यह शुल्क रखा गया है कल बैठक में 3 जोडो का पजींयन कर कार्य का श्रीगणेश किया गया। सामुहिक विवाह सम्मेलन में पंजीयन हेतु हरिप्रसाद गेहलोद 9406675723 कुम्हारा गली नीमच, वरिष्ठ समाजसेवी छोटुलाल सेन 9479987056भाटखेडा, भवंरलाल जी सेन 7049832002 भाटखेडा से सम्पर्क कर पंजीयन करा सकते है। सेन जयंती महोत्सव समिति का गठन किया गया। जिला मुख्यालय पर सेन समाज के आराध्य देव सेन जी महाराज की जन्म जयंती धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने हेतु समिति का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष भंवर लाल सेन पालराखेड़ा उपाध्यक्ष दिनेश देवड़ा, कोषाध्यक्ष ओम चागल, सचिव राजेश नरेडिया, को बनाया गया साथ ही जन्मोत्सव समिति का गठन किया है इस अवसर पर बैठक में समाज के वरिष्ठ, सर्कीय, युवा ओर सामाजिक पदाधिकारिगण उपस्थित रहे।उपरोक्त जानकारी समरथ सेन जिला प्रवक्ता जिला सेन समाज नीमच द्वारा दी गई।