शामगढ़ तहसील बंद के बाद में जिला प्रशासन का मिला आश्वासन, सौंपा ज्ञापन 10 दिन कि सहमति बनी शामगढ़ खुला

शामगढ़ तहसील बंद के बाद में जिला प्रशासन का मिला आश्वासन, सौंपा ज्ञापन 10 दिन कि सहमति बनी शामगढ़ खुला
शामगढ़ ।तहसील के चंदवासा में 16 मार्च को रात मे गोवंश के सिर मिलने के बाद मे विरोध प्रदर्शन के बाद शामगढ़ तहसील बंद का आव्हान किया गया था, लगभग दोप.1 बजे सर्किट हाउस शामगढ़ मे अपर कलेक्टर सहित स्थानिक प्रशासन के साथ बजरंग दल के पदाधिकारी करीबन 3 घंटे से बैठक चली और बैठक के बाद में घटना को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा हुई संगठन के पदाधिकारी की मांगों के बाद में प्रशासन ने 10 दिन का समय हिंदू संगठन को दिया। इसके बाद प्रशासन ने सहमति जताते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से अपर कलेक्टर एकता जायसवाल को ज्ञापन लिया , उसके बाद व्यापारियों द्वारा अपनी अपनी दुकान खोलना प्रारंभ की गई।
बजरंग दल संभाग संयोजक खुमान सिंह ने सभी व्यापारियों एवं हिंदू समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी ने इस विरोध में अपनी सहभागिता की एवं गौ माता को न्याय दिलाने के लिए आप डटे रहे,इसके लिए आपका आभार। 10 दिन में अगर हमें प्रशासन के द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं दिखी तो उसके बाद भी बडे स्तर पर विरोध किया जाएगा।