मल्हारगढ़मंदसौर जिलाराजनीति

कांग्रेस से कोन जा रहा ,कोन आ रहा इसे छोड़कर लोकसभा की तैयारी में जुट जाय – मोहम्मद हनीफ शेख

//////////////////////

मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक संपन्न

मल्हारगढ़। लोकसभा चुनाव की तैयारी,व राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा व भाजपा के घोषणा पत्र में किये गए वादों को पूरा कराने को लेकर मंडलम,सेक्टर व वरिष्ठ कांग्रेसजनों की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मल्हारगढ़ की एक आवश्यक बैठक रविवार को राजीव गांधी उद्यान में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक के प्रारम्भ में कांग्रेस नेताओं ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व,राजीव जी गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

बैठक को संबोधित करते हुवे लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त प्रभारी नगर पालिका मन्दसौर के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख ने कहा कि कांग्रेस से को व्यक्ति अन्य पार्टियों में जारहा है या कोन व्यक्ति कांग्रेस में आरहा है इसे छोड़कर मंडलम,सेक्टर,बीएलए,व कांग्रेसजन लोकसभा की तैयारी में जुट जाय आने वाला समय निश्चिय रूप से कांग्रेस का ही है कांग्रेस का कार्यकर्ता कहि से कही तक उदास या हताश नही है हम सब एकजुट होकर आतातायी ताकतों का मुकाबला करेंगे और उन्हें मुह तोड़ जवाब देंगे।शेख ने कहा कि राहुल जी के संघर्ष से हमे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है हम सभी कांग्रेसजन कंधे से कंधा मिला कर उनके साथ खड़े है उनके द्वारा निकाली जारही भारत जोड़ो न्याय यात्रा के मध्यप्रदेश में प्रवेश करने पर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेसजन अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करे।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि ब्लॉक में जो मंडलम ओर सेक्टर अध्यक्ष काम नही करना चाहते है उन्हें पद मुक्त कर ऊर्जावान साथियो को नियुक्त किया जाएगा साथ ही विधानसभा चुनाव में हुई गलतियों को सुधारकर बूथ लेवल तक कांग्रेस संगठन को मजबूत किया जाएगा।

जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अजहर हयात मेव ने कहा कि आज जो जाजम पर बैठे है यह कांग्रेस के सपर्पित, निष्ठावान साथी है ऐसे ओर भी बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता है कांग्रेस से कई बड़े नेता गए और आये लेकिन कार्यकर्ता के दिलो दिमाक में सिर्फ कांग्रेस है,हमे मंडलम सेक्टर को ओर अधिक मजबूत करना होगा।

बैठक का संचालन जिला कांग्रेस के महामन्त्री अजित कुमठ ने किया,आभार नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामप्रसाद फरक्या ने माना

इस मौके पर जिला कांग्रेस के प्रवक्ता राजनारायण लाड, ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैयालाल पाटीदार, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष रामचन्द्र करुण, महामन्त्री चौथमल गुप्ता,बाबुखा मेवाती, मुकेश निडर,लियाकत मेव,नारायणगढ़ नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप यादव,सचिव कन्हैयालाल चौहान, महेंद्र गेहलोत,मजीद खा पठान, नागेश्वर चौहान,अनिल उस्ताद,पार्षद दिलीप तिवारी,नेता प्रतिपक्ष सरफराज मेव,मंडलम अध्यक्ष दिनेश गुप्ता काचरिया, मुकेश कुमावत, किशोर उणियारा,किसान कांग्रेज के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश पाटीदार, सेक्टर अध्यक्ष श्यामलाल मालवीय, पंकज बोराना, कोहिनूर मेव,वरिष्ठ कांग्रेस नेता वरदीचंद पंवार अम्बाव, बंशीलाल पाटीदार पटेल साहब,ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष फारुख पठान, अनिल मुलासिया, छोटेलाल सैनी, रामनारायण मालवीय, महेश चौहान,मनीष धनोतिया आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}