
***********—–***********

नगर के मुस्लिम जनों द्वारा शांति पूर्वक ताजिये शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में निकाले गए। प्रमुख चौराहों पर छबील लगाकर दर्शनार्थियों को शरबत वितरित किया गया।पुलिस एवं प्रशासन द्वारा ताजिया निकाले जाने को लेकर बहुत सुंदर सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाकर शांति पूर्वक ताजी निकाले गए।
थाना प्रभारी नागेश यादव सतत् जुलूस में साथ रहकर शांति व्यवस्था बनाए रखने में सराहनीय योगदान दिया,जिसे लेकर मुस्लिम समाज द्वारा ताल थाना प्रभारी नागेश यादव, शहर काजी हाफिज मोहम्मद जावेद, एवं 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होने वाले उपनिरीक्षक साबिर हुसैन खान का एवं अपनी सेवाएं देने वाले टीना टेंट हाउस के संचालक गुड्डू भाई एवं समाजसेवी नासिर खान साइकिल वाले आदि का पुष्प माला पहनाकर एवं साफा बांधकर सम्मानित किया गया । वैसे हर वर्ष ताजिये शांति पूर्ण वातावरण में निकाले जाते रहे हैं किंतु अबकी बार प्रशासन एवं पुलिस विभाग ने शांति व्यवस्था का विशेष ध्यान रखकर सराहनीय कार्य किया जो धन्यवाद के पात्र हैं।आमजन ने भविष्य में भी ऐसी व्यवस्था बनाए रखने एवं सभी समाजजनों द्वारा सौहार्द पूर्ण वातावरण में सहयोग देने व शांति व्यवस्था बनाएं रखने की अपील के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया।
————————————-