मंदसौरमध्यप्रदेश

समाज सेवा करने वाले पत्रकारों का मजबूत संगठन बनेगा आईजा – श्री हुंडिया

इंदौर में आयोजित शपथ विधि समारोह में शामिल हुए प्रदेशभर के पत्रकार

मन्दसौर। हमेशा आमजनता के हित और हक की आवाज उठाने वाले पत्रकार से बड़ा समाजसेवी कोई दूसरा हो नहीं सकता। किंतु अनेक मौकों पर दूसरों के हक की लड़ाई लड़ने वाला पत्रकार भी अकेला नजर आता है। एसी परिस्थिति में उसे जरूरत होती है अपनों के साथ और सहयोग की।
एक ही समाज के एक ही पैशे से जुड़े साथियों को एकजुट करने की सार्थक पहल “आईजा” के रूप में शुरू हुई है। हमें विश्वास है कि इसके सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे और आईजा प्रदेश में समाजसेवी पत्रकारों का मजबूत संगठन साबित होगा।
उक्त बातें आॅल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार हार्दिक हुंडिया ने प्रदेशभर के पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। श्री हुंडिया रविवार को मां अहिल्या की नगरी इंदौर में आयोजित “आईजा” के शपथ विधि एवं पत्रकार सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस दौरान प्रदेशभर से एकत्रित सैकड़ो पत्रकारों से खचाखच भरे संतोष सभाग्रह के विशाल परिसर में संगठन के  नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बाफना एवं महासचिव दीपक दुग्गड़ सहित प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों का शपथ विधि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत जावरा से आई गायिका श्रीमती प्रियंका सुराणा द्वारा नवकार महामंत्र के स्तवन के साथ की गई। इसके उपरांत श्री हुंडिया सहित समारोह के अन्य गणमान्य अतिथियों के रूप में उपस्थित पदाधिकारीयों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
इसके पश्चात उपस्थित अतिथिगणों सहित समस्त पत्रकारों का परिचय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ साथ ही समस्त पत्रकारों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बाफना ने कहा कि पत्रकार स्वयं में कितना ताकतवर होता है यह हम सभी बखूबी जानते हैं लेकिन एक जैसा काम करने के बावजूद आज तक हम सामाजिक तौर पर एक – दूसरे से अपरिचित और अनजान ही रहे हैं। किंतु यह अत्यंत गौरव और प्रसन्नता का विषय है कि समाज की इस बिखरी हुई शक्ति को संगठित करने का संकल्प राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हुंडिया के कुशल नेतृत्व में साकार हो रहा है और मध्य प्रदेश इकाई ने इस कार्य में अहम भूमिका निभाई है। जिसके लिए “आईजा” से जुड़े सभी साथी बधाई और धन्यवाद के हकदार हैं। मौसम के बिगडने के बाद भी आप की उपस्थिति के लिए मे हमेशा कर्जदार रहूंगा।कार्यक्रम में बतौर अतिथि उपस्थित निवृत्तमान प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार हरण, रमेशचंद धारीवाल, अभय जैन, पवन नाहर आदि ने भी संबोधित किया और श्री हुंडिया की समाज हितैषी पहल के प्रति आभार जताया।

कार्यक्रम का संचालन निलेश सुराणा (जावरा) ने किया तथा अंत में आभार आईजा के प्रदेश महासचिव दीपक दुग्गड़ ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर जैन, मंदसौर जिलाध्यक्ष विजयेन्द्र फांफरिया, जिला सचिव सचिन जैन, पंकज जैन टकरावद, पंकज पामेचा नारायणगढ, सम्यक जैन सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में जैन पत्रकार शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}