प्रस्फुटन समितियों के कार्यकर्ताओं ने प्राथमिक विद्यालय में की पानी की व्यवस्था

===============
पिपलिया मंडी।विकासखंड मल्हारगढ़ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में प्रस्फुटन समितियों द्वारा योजना में सहयोग निरंतर जारी है, ग्राम पंचायत हाथी बोलियां के गांव बोरखेड़ी चारण में संचालित हो रहा शासकीय प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के सामने शुद्ध निर्मल जल के लिए संकट की स्थिति व अव्यवस्थाओं के ठप होने को देखते हुए गांव के युवाओं द्वारा कहने पर आज बोरखेड़ी चारण में शा. प्रा. वि. की प्रधानाध्यापिका एवं शिक्षकों द्वारा मोटर पाइप लगवा कर बच्चों के लिए शुद्ध पानी पीने की उचित व्यवस्था की गई।
विकासखंड मल्हारगढ़ में म.प्र. जन अभियान परिषद योजना अंतर्गत प्रस्फूटन समिति अध्यक्ष दशरथ डांगी, सचिव मुकेश डांगी, राधेश्याम डांगी, कमलदास, नरसिंह, श्यामलाल डांगी, निर्भयसिंह डांगी, मुकेश गहलोत, घनश्याम मालवीय सहित आदी ग्रामीणों ने सहयोग प्रदान किया।