मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 15 मार्च 2025 शनिवार

///////////////////////////////

स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय दलौदा को मिली बड़ी सौगात परीक्षा सेंटर स्वीकृत

जनभागीदारी अध्यक्ष श्री धनोतिया ने माना आभार

दलौदा, नगर के स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय दलौदा को पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया के भागीरथी प्रयासों से विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की वार्षिक परीक्षाओ का परीक्षा केंद्र बनाया गया। जिससे महाविद्यालय में अध्ययनरत ग्रामीण अंचल के 1400 से अधिक विद्यार्थीयो को 20 किमी दूर मंदसौर महाविद्यालय परीक्षा देने नहीं जाना होगा दलौदा महाविद्यालय में करीब 40 से 50 किलोमीटर दूर से सफर कर छात्र छात्राएं अध्ययन के लिए आते थे उनको परीक्षा देने के लिए लंबी दूरी तय कर मंदसौर जाना पड़ता था जिससे कि छात्र छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता था छात्र छात्राओं की समस्या को ध्यान में रखते हुए दलौदा महाविद्यालय में ही परीक्षा केंद्र हो उसको लेकर विगत दिनों स्थानीय प्रबंध समिति अध्यक्ष हेमंत धनोतिया पूर्व विधायक से मिले ओर दलौदा में परीक्षा केंद्र खोलने को लेकर आग्रह किया इस पर श्री सिसोदिया द्वारा तत्काल माननीय मुख्यमंत्री मोहन जी यादव तथा उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह जी परमार को भी उक्त स्थिति से अवगत कराते हुए परीक्षा केन्द्र संबंधी बाधाओं को दूर करवाने का आग्रह किया। ज्ञातव्य है कि वर्ष 2023 में दलौदा महाविद्यालय के नवीन भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में वर्तमान मुख्यमंत्री तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव द्वारा किया गया था पूर्व विधायक श्री सिसोदिया द्वारा उच्चाधिकारियों को न सिर्फ परीक्षा केंद्र खोले जाने के संबंध निर्देश दिए। बल्कि महाविद्यालय में बैठक व्यवस्था हेतु फर्नीचर के लिए भी अग्रणी महाविद्यालय को आग्रह किया।

दलौदा नगर का महाविद्यालय में दूर दराज ग्रामीण अंचल के विद्यार्थी विभिन्न संकायों में अध्ययनरत है। जिसमें से 60 प्रतिशत छात्राएं है। दलौदा महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र की स्वीकृति मिलने पर स्थानीय प्रबंध समिति अध्यक्ष हेमंत धनोतिया ने परीक्षा केंद्र स्वीकृत करवाने पर माननीय मुख्यमंत्री मोहन जी यादव, उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह जी परमार एवं पूर्व विधायक प्रदेश भाजपा प्रवक्ता श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, विक्रम विश्व विद्यालय कुल सचिव अर्पण भारद्वाज एवं परीक्षा कंट्रोलर श्री एम एल जैन का आभार माना।

============

कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने अपना घर की बालिकाओं के साथ होली मनाई 

मन्दसौर 14 मार्च 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने सह-परिवार कलेक्टर निवास पर अपना घर की बालिकाओं के साथ होली मनाई। होली की शुभकामनाओं दी । इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

========

जिला सैनिक कल्‍याण बोर्ड की बैठक के लिए सुझाव 15 मार्च तक देवें

मंदसौर 14 मार्च 25/ जिला सैनिक कल्‍याण अधिकारी ग्रुप कैप्‍टेन श्री संजय दिक्षित द्वारा बताया गया कि सभी पूर्व सैनिकों, वीरनारियों, विधवाओं और आश्रितों को सूचित किया जाता है कि सैनिक कल्‍याण के लिए एजेंडा, पॉइंट, सुझाव, समस्‍याएं (जिनका कलेक्टर के स्तर पर निराकरण लायक हो) को जिला सैनिक कल्‍याण कार्यालय में 15 मार्च तक लिखित में व्‍यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर, पोस्‍ट या ईमेल करके पहुंचा सकते है। ताकि निराकरण हेतु उन्‍हे जिला सैनिक कल्‍याण बोर्ड की तिमाही बैठक की कार्यवाही में सम्मिलित किया जा सकें।

=========

उचित मूल्‍य दुकाने हस्‍तांतरित किए जाने हेतु आनलाईन आवेदन 25 मार्च तक आंमत्रित

मंदसौर 14 मार्च 25/ अनुविभागीय अधिकारी(राजस्‍व) उपखंड मंदसौर द्वारा बताया गया कि मंदसौर के अंतर्गत कुल 6 शासकीय उचित मल्‍य दुकाने संबंधित संस्‍थाओं द्वारा समर्पित की गई है। जिन्‍हें संस्‍था/ समूह को हस्‍तानांतरति की जाना है, जिसके अंतर्गत ग्राम अफजलपुर, कुचड़ोद, भाटरेवास, बालोदिया, सीहोर एवं खिलचीपुरा की उचित मूल्‍य दुकानों को हस्‍तांतरित कि जाना है। उचित मूल्‍य दुकानो को हस्‍तांतरित किए जाने हेतु इच्‍छुक पात्र संस्‍थाओं द्वारा आनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाइड rationmitra.nic.in पर 25 मार्च 2025 तक कर सकते है। विस्‍तृत जानकारी कार्यालय कलेक्‍टर खाद्य शाखा एवं कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व मंदसौर से प्राप्‍त की जा सकती है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}