रतलामआलोट

पीएम श्री नवोदय विद्यालय आलोट में योग्यता परीक्षण के साथ रोल मॉडल व्याख्यान तथा नवोदय को ग्रह नक्षत्र राशि वाटिका की अनमोल सौगात

पीएम श्री नवोदय विद्यालय आलोट में योग्यता परीक्षण के साथ रोल मॉडल व्याख्यान तथा नवोदय को ग्रह नक्षत्र राशि वाटिका की अनमोल सौगात

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट जिला रतलाम 2 के प्राचार्य शांतिलाल तेली ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय द्वारा पीएम श्री कार्यक्रम अंर्तगत संस्थान द्वारा अभिक्षमता योग्यता परीक्षण 350 विद्यार्थियों का संपन्न कराया गया,जिसमे विद्यार्थियों का परीक्षण टेस्ट किये गए तथा विद्यार्थियों को योग्यता परीक्षण का महत्व एवं इस परीक्षण से वे कैसे अपना लक्ष्य निर्धारित कर करियर एवं भविष्य की रणनीति तय कर सकते है।

कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ अमरेन्द्र कौशिक द्वारा विद्यार्थियों को एप्टीट्यूड टेस्ट के माध्यम से अपने करियर एवं भावी जीवन के निर्माण के साथ कड़ी मेहनत, लक्ष्य निर्धारण, फोकस रखने के साथ अनुशासन में रहकर अध्ययन किया जाये तो सफलता अवश्य मिलती है,कार्यक्रम में समस्त विद्यार्थियों को एप्टीट्यूड टेस्ट के रिजल्ट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।

आज ही विद्वान विषय विशेषज्ञों द्वारा स्वयं को रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत कर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन एवं परामर्श प्रदान करने हेतु श्रृंखला के रूप में 2 विभूतियों के व्याख्यान भी आयोजित किये गये।

जिसमें प्रथम वक्ता के रूप में प्रोफेसर डॉ सपना मेहता,वाणिज्य विभाग, शासकीय महाविद्यालय जावरा द्वारा विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त कर प्रोफेसर के रूप में सफल करियर निर्माण की अपनी गाथा को प्रस्तुत कर विद्यार्थियों को कॉमर्स(वाणिज्यिक विभाग) के क्षेत्र में किस प्रकार उच्च अध्ययन कर सकते है इस विषय पर विस्तृत प्रकाश डालते हुये अपने व्यक्तित्व विकास पर जोर दिया गया,डॉ सपना मेहता द्वारा विद्यार्थियों से सवाल जवाब के माध्यम से जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।

कार्यक्रम के दिव्तीय वक्ता के रूप में डॉ भावना भट्ट , गणित विभाग,शासकीय महाविद्यालय जावरा द्वारा विज्ञान एवं गणित विषयों की उपयोगिता के साथ शिक्षा एवं विज्ञान,गणित के क्षेत्रो में करियर निर्माण के साथ स्वयं एक मध्यमवर्गीय परिवार से निकलकर संघर्ष कर एक सफल जीवन की कहानी को सरल तरीके से विद्यार्थियों के समक्ष रखा।

कार्यक्रम के तीसरे चरण में वन विभाग रतलाम की जावरा टीम द्वारा वृक्षारोपण, पर्यावरण जागरूकता, जलवायु परिवर्तन के साथ प्राकृतिक रूप से वेस्ट मटेरियल से खाद निर्माण एवं स्वयं द्वारा घर पर पौधों की नर्सरी तैयार किस प्रकार की जाये इस पर विस्तृत रूप से विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया गया,कार्यक्रम में वन परिक्षेत्र अधिकारी श्रीमती सीमा सिंह द्वारा स्वयं रोल मॉडल की कहानी में अपने संघर्ष की वास्तविक कहानी का चित्रण किया एवं विद्यार्थियों को एक साथ पाँच प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन होनी की कहानी से प्रेरित किया साथ ही पीएम श्री नवोदय विद्यालय में एक ग्रह,नक्षत्र, राशि वाटिका का अनमोल उपहार भी विद्यालय को भेंट करने की घोषणा की एवं विद्यार्थियों में मूल्यों की रक्षार्थ एवं सर्वांगीण विकास हेतु अखंड ज्योति पत्रिकाओं की प्रतियां भेंट स्वरूप प्रदान की,कार्यक्रम में बीट प्रभारी हरिश्चंद्र भट्ट द्वारा पर्यावरण प्रदूषण एवं जलवायु परिवर्तन एवं राजेश सिसोदिया द्वारा जल संरक्षण के बारे में बताया गया।

पीएम श्री कार्यक्रमों की भूमिका एवं अतिथि वक्ताओं के परिचय से प्राचार्य शांतिलाल तेली द्वारा अवगत कराया गया जबकि कार्यक्रम का संचालन पुस्तकालय अध्यक्ष मनोज कुमार जोशी एवं आभार प्रदर्शन उप प्राचार्य सुचिता खुराना एवं शिक्षक एजाज शेख द्वारा किया गया। समस्त व्याख्यान कार्यक्रमों में पीएम श्री प्रभारी ललित चौहान,एम आर मीना, परवेज खान ,शोभा कुमारी ,तृप्ति पटेल,वीरेंद्र दीक्षित आदि का योगदान सराहनीय रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}