क्रिकेट एक उत्साह पूर्वक खेले जाने वाला खेल है-विधायक श्री जैन

नगरी । राजकुमार जैन । प्रीमियर लीग के 11 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट एक उत्साह पूर्वक खेले जाने वाला खेल है जिसमें जरूरत के अनुसार नए-नए परिवर्तन भी होते रहे हैं जिसमें एक दिवसीय क्रिकेट मैच अधिक लोकप्रिय बन गए हैं। खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना चाहिए जो उप विजेता टीम रही है उसको भी निराश होने की आवश्यकता नहीं है निरंतर मेहनत करते रहे एक दिन सफलता मिलेगी । प्रीमियर लीग (NPL) 11 दिवसीय टूर्नामेंट में 8 टीम ने भाग लिया। जिसमें प्रथम पुरस्कार ( 21000) विधायक विपिन जैन की तरफ से , द्वितीय पुरस्कार (11000) प्रहलाद पाटीदार अमृत होटल के प्रोफाइटर की ओर से रखा गया , मेन आफ द मैच (1100) दिलशेर पठान की ओर से , सर्वाधिक रन , (500)सर्वाधिक विकेट (500)अरुण कृष्ण जी भारद्वाज , की और से रखा गया ।जिसमें फाइनल मुकाबला sk 11 vs मंसूरी क्लब के बीच खेला गया । जिसमें sk 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 58 रन बनाए इसके जवाब में मंसूरी क्लब ने 6.3 ओवर में 59 रन बना के फाइनल जीता । फाइनल मैच में मेन ऑफ द मैच तोहित पठान रहे । मेन ऑफ द टूर्नामेंट यश शिंदे रहे । सर्वाधिक रन युवराज (235 रन ), सर्वाधिक विकेट मोबिन मंसूरी (16 विकेट) रहे । अतिथि में विधायक विपिन जैन , जिला महामंत्री डॉ अजीत जैन प्रहलाद पाटीदार , नगर परिषद उपाध्यक्ष घनश्याम अटोलिया दलोदा मंडल अध्यक्ष सुरेश टेलर, सलीम मंसूरी ,अनिल जैन ,राजकुमार जैन अतिथि थे।
टूर्नामेंट के आयोजक के द्वारा देवेंद्र अटोलिया , जगदीश अटोलिया ,कोमल बग्गड़, विकास जैन , पुष्कर कुमावत , राजेश यति ने स्वागत किया।