वाटरशेड यात्रा अभियान का समापन समारोह संपन्न मनासा के विकास की नई तस्वीर पेश करते विधायक अनिरूद्ध माधव मारू
वाटरशेड अभियान यात्रा का समापन फुलपुरा में हुआ
नीमच
भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय भूमि संसाधन विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई वाटरशेड विकास योजना (PMKSY 2.0) के तहत जनपद पंचायत ब्लॉक मनासा में चल रहे वाटरशेड यात्रा अभियान का भव्य समापन ग्राम पंचायत फुलपुरा के पंचायत परिसर ग्राउंड में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों किसानों ने भाग लिया।
साथ में समारोह में 150 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं 554 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह जी चौहान
जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव
मण्डल अध्यक्ष मदन रावत, गोपाल गुर्जर,मुकेश जी डांगी,कैलाश जी पुरोहित,विजय जी शर्मा,
जनपद पंचायत सीईओ अरविंद जी डामोर,सत्यनारायण जी मंडवारिया, नरेंद्र जी मालवीय, कैलाश जी घाटी, आनंद श्रीवास्तव, गोपाल मालवीय,विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच,जनपद सदस्यगण ,सभी
कृषि विभाग के जिला अधिकारीगण एवं सम्मानीय पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
वाटरशेड योजना का महत्व
विधायक श्री माधव मारू ने कहा, “मेरा शुरू से ही वाटरशेड योजना से गहरा लगाव रहा है। मनासा तहसील की सभी सड़कों का प्लान मैंने जिला पंचायत सदस्य रहते हुए तैयार किया था।” उन्होंने बताया कि 3,000 करोड़ रुपये की दो महत्वपूर्ण योजनाएँ (पेयजल एवं सिंचाई) क्षेत्र में लागू की जा रही हैं।
विधायक ने किसानों से जैविक खेती अपनाने का आग्रह करते हुए कहा कि उनकी मार्केटिंग की पूरी व्यवस्था सरकार करेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही सभी घरों में नल से जल योजना के तहत पानी पहुंचेगा।
वाटरशेड योजना से लाभान्वित जल योद्धाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विकास की बड़ी घोषणाएँ
कुकड़ेश्वर का बायपास जल्द तैयार होगा।
CM राइज स्कूल का निर्माण शीघ्र होगा।
मनासा में रिंग रोड बनेगा, जिस पर कॉलेज का निर्माण प्रस्तावित है।
हर गांव में सामुदायिक परिसर बनाए जाएंगे।
बंजारा समुदाय वाली पंचायतों में अधिक विकास कार्य किए जा रहे हैं।।