मल्हारगढ़मंदसौर जिला
बरखेड़ा डांगी मे सरपंच सचिव द्वारा हितग्राही को अंतयेष्टि राशि वितरण की गईं

=========================
बंशीदास बैरागी
मगराना -मल्हारगढ़ जनपद के ग्राम पंचायत बरखेड़ा डांगी में स्वर्गीय जुझारलाल पिता भेरूलाल डांगी की मृत्यु पर ग्राम पंचायत बरखेड़ा डांगी सरपंच दिनेश डांगी, सचिव गेंदमल बसेर व परिजनो की उपस्थिति मे पात्र हितग्राही को अंतयेष्टि राशि दी गईं।