
सांसद श्री फिरोजिया एवं विधायक डॉ मालवीय द्वारा 5 मार्च को नगर ताल में विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन होगा संपन्न
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
नगर पंचायत ताल के अध्यक्ष मुकेश परमार के नेतृत्व में दिनांक 5 मार्च 2025 को दोपहर 12-30 से अंबा माता मंदिर परिसर में 1करोड़ 38 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण कार्य संपन्न होगा।
उक्त जानकारी देते हुए मुकेश परमार अध्यक्ष नगर पंचायत ताल ने बताया कि दिनांक 5 मार्च 2025 को अम्बे माता मंदिर परिसर पर वार्ड क्रमांक 1 श्री यति जी की बावड़ी के रहवासी क्षेत्र में सी सी रोड़ और आर सी सी नाली निर्माण लागत 17.50 लाख रुपए वार्ड क्रमांक 14 श्री टोडर मल मार्ग पर सीसी रोड आर सीसी नाली निर्माण लागत 26.20 लाख रुपए का लोकार्पण और वार्ड क्रमांक 1 श्री अम्बे माता मंदिर परिसर में स्थाई शेड निर्माण लागत 23.10 लाख रुपए, श्री अम्बे माता मंदिर परिसर में बाउंड्री वॉल निर्माण लागत 24.88 लाख रुपए वार्ड क्रमांक 11 श्री गोपीनाथ मंदिर सामुदायिक भवन शेड निर्माण लागत 13.20 लाख रुपए, एस बी एम मशीन स्थापना हेतु शेड निर्माण लागत 18.00 लाख रुपए, चंबल नदी मुक्ति धाम पर रिटेनिंग वाल निर्माण लागत 10.00 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 9 आंगन वाड़ी भवन निर्माण लागत 5.40 लाख रुपए उक्त कार्यक्रम मुख्य अतिथि उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र अनिल फिरोजिया, अध्यक्षता आलोट विधान सभा क्षेत्रीय डाक्टर चिंतामणि मालवीय एवं विशेष अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रतलाम प्रदीप उपाध्याय, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रतलाम कानसिंह चौहान, पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत रतलाम राजेश परमार, मंडल अध्यक्ष भाजपा मंडल ताल अध्यक्ष शुभम राठौड़ उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम संपन्न होंगे ।
नगर परिषद के अध्यक्ष मुकेश परमार , श्री मती अर्चना राठौर उपाध्यक्ष, सभापति श्री मती शमीम बी गुड्डू खान, श्रीमती नेहा सौरभ पोरवाल, श्री मती बानो बी शेरू खां मेव अनिल परमार, दिनेश माली, पार्षद गण नेता प्रतिपक्ष बंकट राठौर, पार्षद पवन मोदी, पंकज शुक्ला, मेहरबान अली, मती विनीता मनीष परमार श्री मती नगमा अनवर मिर्ज़ा, श्री मती अक्ल बी आजाद खां मेव, श्री मती नर्गिस हारून खान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजा यादव ने नगर परिषद के उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने की आमजनों से अपील की है।
उक्त विकास कार्यों को लेकर कुछ लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अंधा बांटे रेवड़ी, अपने -अपने को देय वाली कहावत भी चरितार्थ हुई है?कई वार्डों में अभी भी समस्याएं अपनी बारी का इंतजार कर रही है। देखना है अध्यक्ष श्री परमार कब सूध लेंगे?