अखिल भारतीय पोरवाल महिला महासभा मध्यप्रदेश द्वारा रंगारंग फ़ाग महोत्सव मनाया गया

अखिल भारतीय पोरवाल महिला महासभा मध्यप्रदेश द्वारा रंगारंग फ़ाग महोत्सव मनाया गया
नाहरगढ़:- अखिल भारतीय पोरवाल महिला महासभा मध्यप्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मुजावदिया मंदसौर,प्रदेश महामंत्री श्रीमती गायत्री डपकरा गरोठ,प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती ललिता गुप्ता नाहरगढ़ में बताया कि पवित्र फाल्गुन मास के सुअवसर पर मंदसौर के श्री खाटू श्याम मंदिर पर पोरवाल महिला महासभा के द्वारा रंगारंग,प्रभु की भक्ति के भक्तिमय वातावरण में फ़ाग महोत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर महिला महासभा की पदाधिकारी व सदस्यों के द्वारा खाटू श्याम व प्रभु श्री कृष्ण के सुमधुर भजनों पर झूमते,नाचते,गाते मस्ती और उल्लास भरे माहौल में फाग महोत्सव मनाकर प्रसाद वितरण किया गया, इस अवसर पर आयोजन के प्रोजेक्ट चेयरमेन श्रीमती दुर्गा धनोतिया व श्रीमती रमा चौधरी व सहयोगी श्रीमती संगीता मोदी रहे ।