
/////////////////////////////
06 मार्च से भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस हमसफर रैक के साथ चलेंगी
कोटा। रेलवे द्वारा सोगरिया होकर जाने वाली भागलपुर-अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस को अब हमसफर के रूप में संचालित किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस भागलपुर से दिनांक 06 मार्च से एवं गाड़ी संख्या 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस अजमेर से दिनांक 08 मार्च से पूर्व में विभिन्न कोचों के एलएचबी कोच के रैक की बजाय हमसफर के रूप में संचालित होगी। इस गाड़ी में 19 थर्ड एसी कोच, 02 पॉवरकार व 01 पेट्रीकार सहित कुल 22 कोच होगें।