प्रेस क्लब और संपादक संघ सहित जनप्रतिनिधियों नेता कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री विधायक डंग का जन्मदिन पर किया स्वागत अभिनंदन

चार हज़ार से अधिक लोग पहुंचे बधाई देने क्षेत्र वासियों ओर कार्यकर्ताओं का स्नेह पाकर गदगद हुए विधायक श्री डंग
सीतामऊ।मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा 226 भाजपा विधायक श्री हरदीप सिंह डंग के 58 वें जन्मदिन पर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खेजडिया में बालाजी मंदिर पर आयोजित जन्म उत्सव कार्यक्रम में मंदसौर जिला संपादक संघ मंदसौर जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मांदलिया प्रेस क्लब सीतामऊ तहसील अध्यक्ष प्रकाश शर्मा संयोजक हिम्मत सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष बलवंत भट्ट खेड़ा सचिव देवीदास बैरागी संयुक्त सचिव श्री जगदीश चौहान सूरजनी श्री राजेश चौधरी संगठन मंत्री श्री योगेश गिरोठिया श्री चरण सिंह चौहान, श्री नवीन विश्वास द्विवेदी, श्री रजनीश शर्मा, श्री गोवर्धन लाल माली श्री पंकज जैन आदि पत्रकार गणों ने फुल माला पहनाकर भव्य स्वागत अभिनंदन किया और जन्म दिवस कि बधाईयां दी।
स्वागत के इस क्रम में सीतामऊ के स्थानीय पत्रकार मीडिया अध्यक्ष प्रमोद मोड संरक्षक मोहन सिंह भंसाली डॉ राजमल सेठिया सचिव परितोष राजगुरु कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल परमार श्यामसुंदर शर्मा श्यामलाल ग्वाला दशरथ वर्मा सुरेश गुप्ता सहित सीतामऊ सुवासरा शामगढ़ सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए पत्रकारों ने विधायक श्री डंग का फुलमाला से स्वागत कर बधाई दी।
कार्यकर्ताओं ने उत्साह से मनाया विधायक श्री डंग का जन्मदिन
पूर्व मंत्री व विधायक हरदीप सिंह डंग का जन्मदिन रविवार को उनके समर्थकों द्वारा बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। जन्मदिन की पुर्व संध्या पर खेजड़िया बालाजी मंदिर में भव्य संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया गया, जहा देर रात तक विधायक डंग के साथ सेकडो कार्यकर्त्ता भक्ति भाव में डूबे रहे।
वहीं प्रातः विधायक श्री डंग द्वारा 52 क्वाटर स्थित बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना कर गोमाता की सेवा का लाभ लिया। इसके पश्चात धलपट रामद्वारा पहुंचकर शम्भुजी महाराज का आशीर्वाद लिया। इस दौरान विधायक श्री डंग का सुवासरा में कई जगह कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत का क्रम जारी रहा, इसके बाद विधायक श्री डंग बसई स्थित चंबल नदी के घाट पर पहुंचे जहां उन्होने मां चम्बल से सदैव अविरल बहने की कामना करते हुए क्षेत्र के सुख समृद्धि के लिए पूजा अर्चना की।
जिसके पश्चात जन्मोत्सव कार्यक्रम खेजडीया बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित किया गया जहां बधाईयों का क्रम सुबह से ही लगा रहा जिसमें सांसद सुधीर गुप्ता विधायक चंदरसिह सिसोदिया पूर्व मंत्री कैलाश चावला,पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया पूर्व जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया जिला सहकारी बैंक पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सुराणा के अलावा सीतामऊ मंडल अध्यक्ष जितेंद्र बामनिया मंडल महामंत्री जितेंद्र सिंह तोमर कयामपुर नाहरगढ़ मंडल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह गौड़ सीतामऊ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष धनसुख पाटीदार बसई मंडल अध्यक्ष श्री जुझार सिंह गुर्जर सुवासरा मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह तरनोद शामगढ़ मंडल अध्यक्ष श्रीमती निलकमल राजेश मेहता,सीतामऊ नपं अध्यक्ष मनोज शुक्ला सुवासरा श्रीमती सविता डॉ बालाराम परिहार शामगढ़ श्रीमती कविता नरेंद्र यादव सीतामऊ उपाध्यक्ष सुमित रावत पूर्व मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश परमार गोविंद पेंटर राजकुमार पोरवाल महेश गुप्ता नटवर सिंह राठौर आदि नेताओं नेतृत्व में तथा भाजपा के विभिन्न मोर्चा पदाधिकारीयों ग्राम पंचायत जनपद जिला पंचायत के जनप्रतिनिधि गणों कार्यकर्ताओं ने अपने लाड़ले विधायक श्री हरदीप सिंह डंग का भव्य स्वागत कर बधाईयां दी।इस अवसर पर विशाल भोजन एवं स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम में लगभग 4000 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि विधायक श्री हरदीप सिंह डंग का जन्म सुवासरा नगर में एक गरीब किसान श्री शरण सिंह जी डंग के घर 2 मार्च 1968 को हुआ था। सनातन धर्म के प्रति आस्थावान हनुमान जी भक्त श्री हरदीप सिंह डंग गरीब किसान परिवार से होकर तीन भाइयों के साथ जीवन का सफर कड़ी मेहनत करते हुए प्रारंभिक शिक्षा सुवासरा में प्राप्त कर उज्जैन में उच्च शिक्षा एमकॉम कि शिक्षा प्राप्त की। इसके साथ ही समाज में अपनी पहचान बनाकर तत्कालीन ग्राम पंचायत सुवासरा के सरपंच पद से राजनीतिक शुरुआत हुई ग्राम पंचायत सुवासरा की जनता ने सरपंच का पद प्रदान कर ग्राम सरकार में प्रमुख मुखिया के रूप में हरदीप सिंह डंग का राजतिलक किया था उसके पश्चात राजनीतिक सफर में आगे कदम बढ़ाते हुए हरदीप सिंह डंग ने मंदसौर जिला पंचायत के वार्ड 10 से जिला पंचायत चुनाव लड़ें और जिला पंचायत सदस्य चुने गए। आपकी कांग्रेस से नजदीकी बड़ी और पहली बार 2008मे भाजपा उम्मीदवार राधेश्याम पाटीदार के सामने विधायक चुनाव में 6849 मतों से पराजित हुए।पर श्री डंग ने हार में भी जीत मान कर एक फिर 2013 में 7125 मतों से व दुसरी बार 2018 में विधायक का चुनाव कांग्रेस की ओर से लड़कर बीजेपी के विधायक उम्मीदवार राधेश्याम पाटीदार को 350 वोटो से हराकर जीत हासिल की उसके पश्चात कांग्रेस पार्टी से मोह भंग होकर भाजपा के और अपना मुख किया तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कांग्रेस सरकार को गिरते हुए भारतीय जनता पार्टी के लिए क्रांतिकारी नेता के रूप में उभरे तथा उपचुनाव 2020 का लड़े जिसमें अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार राकेश पाटीदार को 29440 वोटो से हराया। और शिवराज सिंह के नेतृत्व में भाजपा की एक बार और सरकार बन गई जिसमें क्षेत्रीय विधायक का श्री हरदीप सिंह डंग को कैबिनेट मंत्री के पद पर नवाजा गया। उसके पश्चात चौथी बार विधानसभा चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस उम्मीदवार राकेश पाटीदार को 22669 मतों पराजित कर विधायक चुने गए। इस प्रकार विधायक श्री डंग ने सरपंच जिला पंचायत सदस्य के पश्चात चार बार विधायक चुनाव जीत कर आम जनता में अपना वर्चस्व कायम रखने वाले नेता के रूप में उभरे हुए हैं।