सहायक निर्वाचन अधिकारी सौलकी के निर्देशानुसार, मतदाता जागरूकता रैली, शपथ, मानव श्रृंखला, मेहंदी, रंगोली का आयोजन

गरोठ–जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर दिलीप यादव, डीपीओ पीसी चौहान सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम गरोठ चंदर सिंह सौलकी के निर्देशानुसार महिला बाल विकास विभाग अधिकारी श्रीमती राखी बारिया के नेतृत्व में आंगनवाड़ी केन्द्र कुरलासी, एरिया, रोज्या, ढाकनी, कोटड़ा बुजुर्ग,सगोरिया,छायन, धामनिया दिवान,जुनापानी पावटी,देथली बुजुर्ग, एरिया, बोलिया, कानपुर, भुतिया बाग,चचावदा पठारी, खड़ावदा सेक्टर, खेरखेडा भाट, पिपलिया मोहम्मद, कुण्डालिया चरणदास, मेलखेड़ा, बड़ियां इस्तुमुरार, बामणी, फुलखेडा, कलशयात्रा, बरखेड़ा गंगासा, एरिया में स्वीप प्लान अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली, शपथ, नुक्कड़ नाटक, मानव श्रृंखला बनाई गई।और घर घर जाकर मतदाताओं को पीले चावल देकर आगामी 13 मई 2024 को मतदान के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इसी के साथ आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 80+ बुजुर्ग, मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं का सम्मान किया जा रहा है।
इस अवसर पर आंगनवाड़ी केन्द्र बडिया इस्तुमुरार , में गुड्डी बाई, गंगा शर्मा,पुजा गेहलोत,यशौदा शर्मा, अनीता परिहार, आदि उपस्थित रहे। स्वीप प्लान अंतर्गत गतिविधियां आयोजित करवाने में सुपरवाइजर श्रीमती रीना झिजोरिया, श्रीमती रेखा सोनी श्रीमती खूशबु बागड़ी श्रीमती शोभा धमानिया आदि कि सराहनीय भूमिका रही है।