विकासमंदसौर जिलाशामगढ़
लाडली बहनों ने पेवर ब्लॉक सड़क निर्माण का किया भूमि पूजन

लाडली बहनों ने पेवर ब्लॉक सड़क निर्माण का किया भूमि पूजन
शामगढ़।
नगर परिषद अध्यक्ष कविता नरेंद्र यादव द्वारा आज शनिवार को वार्ड नंबर 5 साई मंदिर के सामने पेवर ब्लॉक का भूमिपूजन सम्पन्न हुआ l आपको बता दे की नगर परिषद शामगढ़ की विकास प्रक्रिया में एक और अध्याय जोड़ने के लिए उक्त भूमि पूजन संपन्न हुआ l वार्ड की लाडली बहनों एवं वार्ड के नागरिकों द्वारा उक्त कार्यक्रम में सहभागिता की गई।इस कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष के साथ अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र यादव , वार्ड पार्षद बंटी अश्क और नवीन फरक्या , बिंटू झांब,आरिफ बेग,नगर परिषद सीएमओ सुरेश यादव, इंजीनियर शिविका ,श्रीवास्तव पद्मनारायण पाल, आदि उपस्थित थे l