समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 25 फरवरी 2025 मंगलवार

/////////////////////////////
युवा संगम अंतर्गत जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन 05 मार्च को
रतलाम 24 फरवरी 2025/ सूक्ष्म, लघु व मध्यम व तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय रतलाम द्वारा युवा संगम अन्तर्गत जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन 5 मार्च 2025 को शासकीय आई.टी.आई सैलाना रोड रतलाम पर रखा गया है।
जिला रोजगार अधिकारी श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि मेले में बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र की कंपनियों में अप्रेंटिसशिप एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही स्वरोजगार योजनाओं के तहत विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा हितग्राहियों को उनके हितलाभ वितरण किए जाकर अलग-अलग स्वरोजगार योजनाओं के बारे में मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता 8वीं उत्तीर्ण से स्नातक एवं आईटीआई उर्तीण, आयु 18 से 45 वर्ष तक।
इच्छुक आवेदक 05 मार्च 2025 को समय प्रातः 10:00 बजे से 3:00 बजे तक शासकीय आई.टी.आई, सैलाना रोड पर अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, 2 पासपोर्ट साईज फोटो एवं आधार कार्ड की छायाप्रति, समग्र आईडी एवं बायोडाटा के साथ उपस्थित होवें।
============
न्यायालय द्वारा दंडित किए जाने के परिप्रेक्ष्य में पंचायत सचिव पदच्युत
रतलाम 24 फरवरी 2025/ रतलाम जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शृंगार श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायत मचून की सचिव को सेवा से पदच्युत कर दिया है।
जारी आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत मचून की सचिव सुश्री शानू पुरोहित को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अपराध में दंडित किए जाने के कारण सेवा से पदच्युत किया गया है।
==================
किसान सम्मान निधि से जिले के एक लाख 70 हजार से अधिक किसान लाभान्वित
रतलाम 24 फरवरी 2025/प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 फरवरी को किसानों को किसान सम्मान निधि से लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर रतलाम जिले के एक लाख 70 हजार 515 किसान लाभान्वित हुए।
किसान सम्मान समारोह के अवसर पर रतलाम कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लाला बाई शंभूलाल चंद्रवंशी, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, कलेक्टर श्री राजेश बाथम, एसएलआर श्री अकलेश मालवीय तथा किसान बंधु उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना गया।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा किसानों की आय संवर्धन के उद्देश्य से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना प्रारंभ की गई। प्रधानमंत्री किसान योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष में 6000 की राशि तीन समान किस्तों में किसानों को प्रदाय की जा रही है।
==================