लसूड़िया में आंखों के इंफेक्शन से ग्रामीण परेशान, आंखों में भयंकर जलन एवं लाल हो रही, घबराए नहीं सावधानी बरतें

**********************
सीतामऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इसकी दवाई उपलब्ध है
सीतामऊ । समीपस्थ गांव लसूड़िया में आंखों के इंफेक्शन की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है ग्रामीणों ने बताया कि इंफेक्शन में आंखों में भयंकर जलन एवं लाल हो रही है इलाज कराने के बाद भी कोई राहत नहीं मिल पा रही है स्थानीय स्वास्थ्य प्रशासन को शीघ्र से शीघ्र इस ओर ध्यान देकर लोगों को राहत दिलाने चाहिए ग्रामीणों ने बताया कि यह इंफेक्शन लगभग 5 से 6 दिन से हो रहा है लेकिन इलाज करवाने के बाद भी राहत नहीं मिल पा रही है जिस वजह से ग्रामीणों में दहशत है
आंखों पर ठंडा पानी से धोएं
इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के डॉ श्री के पी सिसोदिया ने बताया कि यह यह इंफेक्शन अभी तेजी से बढ़ रहा है लेकिन घबराने जैसी कोई बात नहीं है इसमें सिर्फ सावधानी अधिक रखना है आपने बताया कि आंखों को अधिक नहीं मचलना है अगर आपको हो रही है तो आप के कपड़ों का उपयोग कोई दूसरा ना करें आंखों पर ठंडा पानी से धोएं एवं काला चश्मा पहने जिससे यह इंफेक्शन अधिक नहीं फैले साथ ही अधिक दवाइयों का उपयोग नहीं करना है स्थानीय सीतामऊ हॉस्पिटल में इसका इलाज हो रहा है तथा दवाई बिल्कुल निशुल्क दी जा रही है । आपने
आपने बताया कि इसको ठीक होने में 5 से 6 दिन का समय लगेगा इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है।