भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन, शामगढ़ के युवा उद्योगपति को भी आया बुलावा

भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन, शामगढ़ के युवा उद्योगपति को भी आया बुलावा
शामगढ़ ।भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश-विदेश के 2000 से अधिक उद्योगपति भाग लेंगे इस महत्वपूर्ण समिट में 40 से अधिक देशों के उच्चायुक्त ,राजदूत भी भाग लेंगे।प्रदेश सरकार ने समिट को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारी की है।
ग्लोबल समिट में जर्मनी जापान कनाडा यूके विशेष रूप से भागीदारी कर सम्मिलित हो रहे हैं।समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे ।
इसी कड़ी में शामगढ़ नगर के युवा उद्योगपति अंकित यादव (शामगढ़ नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव के सुपुत्र)को भी समिट में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुलावा भेजा है
श्री अंकित यादव से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया जा रहा है समिट में हमें भी हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त हो रहा है इस कार्यक्रम में देश-विदेश के 2000 से अधिक उद्योगपति उद्योगपति निर्देशक नीति निर्माता हिस्सा लेंगे इस बार का ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2025 काफी पैमाओं पर महत्वपूर्ण है जिसमें आईटी, वस्त्र उद्योग फार्मा, माइनिंग, ऑटोमोबाइल इलेक्ट्रिक वाहन नवीनीकरण ऊर्जा समेत देश के विभिन्न क्षेत्रों के निवेश बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार पहल कर रही हैं।