नगर पालिका के कर्मचारी कलेक्टर कार्यालय व अधिकारियों के बंगलो पर अटैच होने से नगर पालिका की व्यवस्था चरमराई -श्रीमती पोरवाल

नगर पालिका के कर्मचारी कलेक्टर कार्यालय व अधिकारियों के बंगलो पर अटैच होने से नगर पालिका की व्यवस्था चरमराई -श्रीमती पोरवाल
नीमच नगर पालिका परिषद के लगभग 50 से अधिक कर्मचारी जिला जल कलेक्टर कार्यालय एवं अधिकारियों के बंगले पर अटैच होने की वजह से नगर पालिका परिषद में होने वाले कार्यों को समय पर गति नहीं मिलने से आम जनता में भारी आक्रोश ।इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल ने एक पत्र मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को पत्र लिखकर पुरजोर मांग की है कि नगर पालिका के कर्मचारियों को जिला कलेक्टर कार्यालय एवं अधिकारियों के बंगले पर काम करने की वजह से नगर पालिका की व्यवस्था चौपट हो रही है इनकी अटैचमेंट तत्काल निरस्त करें एवं नगर पालिका में कार्य पर तत्काल भेजें जिससे कि शहर की जनता को होने वाली सुविधाओं का सामना न करना पड़े ।विगत दिनों नगर पालिका में हुए हंगामा का यही परिणाम है आए दिन आम जनता चक्कर लगाती रहती है ।जिन्हें संतो जनक जवाब भी नहीं दिया जाता है अधिकारियों के समय पर उपस्थित नहीं होने से कार्य में विलंब होता है ।नगर पालिका में करोड़ों रुपए की राशि बकाया चल रही है उन्हें वसूल करने वाले नहीं मिल रहे हैं सारे कर्मचारी एक दूसरे में अटैच कर रखे हैं जिससे यह समस्या बढ़ रही है ।आज समाचार पत्र में पढ़ने में आया कि 10 करोड रुपए की वसूली बकाया है तो विकास कहां से होगा ।आम जनता के नामांतरण लीज नवीनीकरण गरीबों की वृद्धावस्था पेंशन समग्र आईडी की समस्या स अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना आए दिन आम जनता को करना पड़ रहा है ।लगभग 50 से अधिक कर्मचारी नगर पालिका से तनख्वाह लेते हैं और अन्य विभाग में कार्य करते हैं बंगलो पर एवं जिला कलेक्टर कार्यालय में अटैचमेंट करवा लेते हैं जिससे कि नगर पालिका को आर्थिक नुकसान हो रहा है श्री दीवान एवं श्रीमती पोरवाल ने जिला कलेक्टर से भी मांग की है कि ऐसे तमाम अधिकारियों कर्मचारियों को तत्काल नगर पालिका की ओर भेजें एवं कार्यालय में खाली पड़ी टेबलों पर उनकी प्रतिस्थापन कर आम जनता को हो रही जन समस्याओं से समाधान किया जा सके शीघ्र ही कांग्रेस पार्षद दल जिला कलेक्टर से मिलकर उक्त मांग करेंगे