
रिपोर्टर जितेन्द्र सिह चंद्रावत जड़वासा
ढोढर में सीतामऊ क्षेत्र दुधिया मुंडला के व्यक्तियों का एक्सीडेंट, डायल 100 द्वारा तुरंत अस्पताल जावरा ले जाया गया
ढोढर। रतलाम के थाना रिंगनोद क्षेत्र में कालूखेड़ा फंटा ढोढर पर आमने-सामने मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट होने से एक व्यक्ति बेहोश है और दूसरे व्यक्ति के आंख व गाल पर गहरी चोट लगी होकर खून निकल रहा है, डायल- 112/100 , पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक -21-02-2025 को प्राप्त हुई।
सूचना प्राप्ति पर तत्काल रिंगनोद थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक 1064 हीरालाल आर्य एवं पायलेट नरेन्द्रसिह भाटी ने मौके पर पहुँचकर बताया कि कालूखेड़ा फंटा मस्जिद के पास ढोढर पर आमने-सामने मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट होने से एक व्यक्ति बेहोश है और दूसरे व्यक्ति के आंख व गाल पर गहरी चोट लगी होकर खुन निकल रहा है 108 एंबुलेंस को कॉल किया वह इवेंट पर व्यस्त होने से तत्काल डायल- 112/100 स्टाफ द्वारा एफ़ आर व्ही वाहन से घायलों को सिविल अस्पताल जावरा ले जाकर भर्ती कराया बाद बेहोश व्यक्ति को होश आया उनके परिजनों को सूचित किया और घटना की जानकारी दी । परिजन द्वारा डायल-112/100 सेवा की प्रशंसा एवं पुलिस स्टाफ का धन्यवाद किया गया ।
घायल व्यक्ति का नाम -(1) कृष्णा पिता नितेश गोस्वामी उम्र 22 साल निवासी मुंडला लावरी तहसील सीतामऊ जिला मंदसौर एवं
(2) जूझारलाल पिता कालू लाल चौहान उम्र 37 साल ग्राम दूधिया तहसील सीतामऊ जिला मंदसौर (मध्यप्रदेश)
एफआरवी स्टाफ आरक्षक 1064 हीरालाल पायलेट नरेंद्र सिंह भाटी का कार्य सराहनीय रहा