मंदसौर जिलासीतामऊ
मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ कर चंबल नदी में छोड़ा गया

===================
ग्राम तितरोद दूरभाष के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में मगरमच्छ होने की सूचना प्राप्त होने पर वन मण्डलाधिकारी मंदसौर के निर्देशानुसार रेस्क्यू टीम द्वारा मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर ग्राम तितरोद से लगभग 20 कि.मी. दूर ग्राम बसई स्थित चंबल नदी (प्राकृतिक आवास) में मगरमच्छ को सुरक्षित छोड़ा गया। कालाभाटा डेम की पाल पर मगरमच्छ होने की सूचना प्राप्त होने पर वन मण्डलाधिकारी मंदसौर के निर्देशानुसार रेस्क्यू टीम द्वारा मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ा गया तथा मंदसौर से लगभग 40 कि.मी. दूरी पर संजीत स्थित चंबल नदी (प्राकृतिक आवास) में सुरक्षित छोड़ा गया।