विधायक दिलीपसिंह परिहार ने संभागीय समीक्षा बैठक में उठाए विकास कार्यों के मुद्दे
नीमच। उज्जैन में आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में नीमच विधानसभा क्षेत्र में नीमच-झालावाड मार्ग को फोरलेन बनाने प्राक्कलन तैयार करने सहित अन्य विकास कार्यों की धीमी गति का मामला विधायक दिलीपसिंह परिहार ने उठाया, जिस पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे म.प्र.शासन के अपर प्रमुख सचिव राजेश राजोरा ने कलेक्टर को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
बैठक में संभाग के सभी विधायक, संभागायुक्त, कलेक्टर आदि अधिकारी सम्मिलित हुए, जिसमें नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार ने नीमच में सीएम राईज स्कूल का निर्माण शुरू होने में हो रही देरी, बघाना रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज निर्माण, सिटी फोरलेन निर्माण, हिंगोरिया फाटक पर ओवर ब्रिज निर्माण की धीमी गति के साथ ही शहर में नगरपालिका के माध्यम से किए जा रहे सांवरिया सेठ मंदिर के पीछे नाला सौन्दर्यीकरण और सिटी रोड पर खेल स्टेडियम के निर्माण में हो रही लेतलाती का मुद्दा उठाया, जिस पर अपर प्रमुख सचिव राजेश राजोरा ने कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा से सवाल किया, तो कलेक्टर ने जो दिक्कते हैं, उनके बारे में अवगत करा दिया और निर्माण कार्यों के सम्बंध में कहा कि कार्य गतिशील है। इस दौरान नीमच-झालावाड रोड को फोरलेन बनाने प्राक्कलन तैयार कर शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर प्रमुख सचिव श्री राजोरा ने लोक निर्माण विभाग, भारतीय राश्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, जल संसाधन विभाग, पीआईयू, स्वास्थ्य विभाग निर्माण कार्य, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल, राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की गई। इस दौरान नीमच-झालावाड मार्ग को मप्र की सीमा तक फोरलेन बनाने सीएम की घोशणा का मुद्दा भी उठा, जिस पर अपर मुख्य सचिव ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को प्राक्कलन तैयार कर शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।
ज्ञातव्य है कि उज्जैन सिंहस्थ 2028 को लेकर मप्र शासन ने तैयारियां शुरू कर दी है, जिसको लेकर संभागीय समीक्षा भी की गई।