पोरवाल समाज आलोट द्वारा किया ध्वज वंदन किया गया
आलोट ।जांगड़ा पोरवाल समाज एवं युवा संगठन द्वारा राजा टोडरमल चौराहा पर श्री कृष्णा प्याऊ पर विश्व विजय तिरंगा ध्वज वंदन किया गया। कार्यक्रम पोरवाल समाज अध्यक्ष श्री दिनेश कोठारी अध्यक्षता में एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र काला के अतिथि में मनाया गया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में अध्यक्ष श्री कोठारी ने कहा कि भारत भूमि पर असंख्य देशभक्त वीर जवानों, पुरुषो ने जन्म लिया, कई वीरांगनाओं में अपनी वीरता का परिचय इस देश को दिखाया। इन वीर, वीरांगनाओं के त्याग के फल स्वरूप यह देश आज पूर्ण रूप से अपना 76 वाँ गणतंत्र दिवस मना रहा है।
प्रदेशाध्यक्ष एवं अतिथि श्री जितेन्द्र काला ने कहा कि हमारे दो राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस और दुसरा गणतंत्र दिवस मनाया जाते है। इसमें 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और दुसरा आज 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। स्वतंत्रता दिवस का अर्थ आजादी का दिन तथा गणतंत्र का अर्थ जहां हमें आजादी मिली वहीं हमें समाज कि व्यवस्था में सहभागिता करना है। हमारी आजादी से किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए। हमें कानून व्यवस्थाओं के साथ बढ़ना है।
कार्यक्रम का संचालन युवा संगठन जिला उपाध्यक्ष विट्ठल मोदी एवं कार्यक्रम का आभार समाज के वरिष्ठ शांतिलाल मांदलिया दूधिया वाले ने किया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष केदारमल काला कैलाश गुप्ता अमित चौधरी एडवोकेट राजेश मंडवारिया अमित पोरवाल और भी बड़ी संख्या में देशभक्त समाजजन उपस्थित थे ।