अपराधआलोटरतलाम

आलोट पुलिस द्वारा 24500 रु कि अवैध शराब जप्त कर शराब तस्करो को किया गिरफ्तार

*****************

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा (भापुसे) के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा (रापुसे) एवं एसडीओपी महोदय आलोट सुश्री शाबेरा अंसारी (रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आलोट दिनेश कुमार भोजक के नेतृत्व में थाना आलोट की पुलिस टीम गठित कर दिनांक 27.09.2023 को पुलिस टीम द्वारा विश्वसनीय मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी सुरेन्द्रसिह राजपुत निवासी गुलबालोद तथा उसके साथी आरोपी प्रभुलाल बलाई निवासी गुलबालोद के कब्जे से 07 पेटी अवैध प्लेन देशी शराब किमती 24500 जप्त की गयी। आरोपीयो के विरुद्ध थाना आलोट पर अप.क्र.658/23 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का कायम कर विवेचना मे लिया गया । दौराने विवेनचा गिरफ्तारशुदा आरोपीयो से अवैध शराब के संबंध मे पुछताछ की जा रही है ।

गिरफ्तारी आरोपी :1.सुरेन्द्रसिह पिता नाहरसिह राजपुत उम्र 25 साल निवासी गुलबालोद थाना आलोट

2.प्रभुलाल पिता नारायण बलाई उम्र 50 साल निवासी गुलबालोद थाना आलोट

आपराधिक रिकार्ड – आरोपी सुरेन्द्रसिंह के विरुद्ध अवैध शराब के प्रकरण

1. अप.क्र.257/2021 धारा 34 आबकारी अधिनियम

2. अप.क्र.320/2022 धारा 34 आबकारी अधिनियम

3. अप.क्र.658/2023 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम

जप्त सामग्री :   7 पेटी प्लेन देशी मदिरा शराब कुल 350 क्वाटर किमती 24500 रुपये

सराहनीय कार्य :-   निरीक्षक दिनेश कुमार भोजक , उनि कुलदीप डाबी, सउनि अशोक चौहान,प्र.आर. कोदरसिंह ,आर.राजेश चौधरी ,आदिल खान ,अभिनंदनसिंह ,शक्तिपालसिंह , शोकिनसिंह ,कांतीलाल ,राजेश पंवार, कमल सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}