कृषि उपज मंडी में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आया मिस्त्री, दर्दनाक मौत

कृषि उपज मंडी में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आया मिस्त्री, दर्दनाक मौत
नीमच । समीपस्थ ग्राम चंगेरा में स्थित नवीन कृषि उपज मंडी में एक घटना हुई है, जहां भाजपा नेता और व्यापारी राकेश भारद्वाज के गोदाम में काम कर रहे युवक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया जिसकी करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मनोज यादव के रूप में हुई है, जो यादव मंडी बघाना का निवासी था और पेशे से मिस्त्री था। मिली जानकारी अनुसार मनोज यादव गोदाम की तीसरी मंजिल पर काम कर रहे थे, तभी गोदाम के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए, जिससे उन्हें करंट लग गया। करंट लगने से उनका एक पैर भी बुरी तरह झुलस गया। घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस से ईएमटी स्टाफ राहुल पाटीदार और पायलट अशोक मालवीय मौके पर पहुंचे और उन्हें नीमच जिला चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में यादव महासभा के अध्यक्ष मनीष गोयल ने बताया कि यह घटना भाजपा नेता राकेश भारद्वाज के गोदाम पर काम करते वक्त हुई, जहां मनोज यादव की मौत हो गई। फिलहाल जिला चिकित्सालय में परिजन कुछ मांगो को लेकर अड़े हैं पुलिस समझाइश देकर शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए चर्चा कर रही है।