जावरामंदसौरमंदसौर जिला
स्वच्छता और स्वास्थ्य के बीच अटूट सम्बन्ध

स्वच्छता और स्वास्थ्य के बीच अटूट सम्बन्ध
मंदसौर- केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा आज 23 जनवरी,को शासकीय प्राथमिक विद्यालय, नई आबादी गुजरदा में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीबीसी प्रभारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि हमें स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता को अपनी आदत बनाना ही होगा। शिक्षिका उषा चौधरी ने स्वच्छता और स्वास्थ्य के बीच सम्बन्ध पर प्रकाश डाला। शिक्षिका भारती जोशी ने भी स्वच्छता पर विचार प्रकट किए। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता पर मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी के विजेता रिया एवं प्रदीप को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वच्छता की शपथ ली।