समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 24 जनवरी 2025 शुक्रवार

///////////////////////////////////////////////////////
अमृत सागर उद्यान में होगा आनंद उत्सव
महापौर प्रहलाद पटेल होंगे मुख्य अतिथि
रतलाम 23 जनवरी 2025/ नगर निगम रतलाम द्वारा 24 जनवरी को अमृत सागर उद्यान में दोपहर 3:00 बजे से कबड्डी, खो खो, रस्सा खेंच, चेयर रेस, मटका फोड़, 100 मीटर दौड़, चैन दौड़ आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। आनंद उत्सव अंतर्गत सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी सम्मिलित हो सकते हैं । इसके अंतर्गत पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जाता है। लोगों को आनंद की अनुभूति दिलाने के लिए संपूर्ण प्रदेश में 14 से 28 जनवरी तक आनंद उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
==================
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना में आवेदन नहीं कर पाए विद्यार्थियों के लिए पुनः आवेदन की सुविधा
रतलाम 23 जनवरी 2025/ अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थी जो पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति तथा आवास सहायता योजना हेतु पात्र है तथा तकनीकी या अन्य कारण से पोर्टल पर आवेदन नहीं कर पाए हैं उनको पुनः आवेदन करने की सुविधा प्रदान की गई है। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सुश्री रंजना सिंह ने बताया कि एमपी टास माड्यूल तथा एनआईसी पोर्टल पर अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति तथा आवास सहायता योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थी जो पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति तथा आवास सहायता योजना के पात्र हैं, आयुक्त अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा किन्ही कारण से आवेदन नहीं कर सके हैं उनको शैक्षणिक सत्र 2022-23, 2023-24 हेतु एमपी टास पोर्टल पर दिनांक 31 जनवरी तक तथा वर्ष 2024-25 में हेतु 31 मार्च तक पोर्टल पर पुनः आवेदन करने की सुविधा प्रदान की गई है।
====================