पीपीगंज थाना क्षेत्र में चोरों के हौंसले बुलंद, नहीं हो रही पुलिस की गश्त

तहरीर लेने में आनाकानी करते हैं जिम्मेदार, कहते हैं स्वयं सुरक्षा की व्यवस्था करिए
गोरखपुर ।पीपीगंज थाना क्षेत्र के नगर से गांव तक चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि घटना को अंजाम देकर आसानी से निकल जाते हैं। जैसे पुलिस का कोई डर ही न हो। ग्रामीणों के अनुसार नहीं होती है गश्त। जिससे चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। शायद ही कोई हफ्ता बीतता हो कोई न कोई चोरी की घटना सुनाई देती है। मोटरसाइकिल, साइकिल, मोबाइल व घरों और रास्ते में अक्सर चोरी व छिनैती की घटनाएं हो रही है। जब चोरी की तहरीर लेकर स्थानीय थाने में कोई जाता है तो पहले जिम्मेदारों द्वारा तहरीर लेने में आना कानी की जाती है। और कहा जाता है कि आपने सुरक्षा की व्यवस्था क्यों नहीं किया। आप लोग सुरक्षा की व्यवस्था नहीं रखते हैं। पुलिस कहां कहां चोरी रोकें। जिससे व्यक्ति निराश होकर वापस चला जाता है। जिम्मेदारों के इस तरह के व्यवहार कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। 100 नंबर की पुलिस भी थाने पर तहरीर देने का सलाह देकर अपना पल्ला झाड़ लेती हैं। 100 नंबर की पुलिस भी रात में गश्त के बजाय किसी आरामदेह जगह पर गाड़ी खड़ा कर आराम से सो जाती है। जिससे चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि चोरी की घटनाओं और अपराधियों पर अंकुश लगाना बहुत ही आवश्यक है।
घटना नंबर 1 – मास्टर कालोनी शिक्षक प्रहलाद वर्मा के घर ताला तोड़कर गहने व लाखों रुपए की चोरी
घटना नंबर 2 – अकटहवा रोड जीवन ज्योति स्कूल में चोरी
घटना नंबर 3 – बगहीभारी सरकारी विद्यालय में चोरी
घटना नंबर 4 – मुबारकपुर गांव (जंगल कौड़िया ) के एक घर में 6 लाख रुपए व गहने की चोरी