इतिहास दर्शनमंदसौर जिलासीतामऊ
सीतामऊ साहित्य महोत्सव के माध्यम से इतिहास और साहित्य को जोड़ा जाएगा
सीतामऊ साहित्य महोत्सव के माध्यम से इतिहास और साहित्य को जोड़ा जाएगा
सीतामऊ- साहित्य महोत्सव के संबंध में साहित्य प्रेमी, गीत प्रेमी, समाज सेवी, कला प्रेमी, शिक्षाविद इत्यादि की बैठक संपन्न
कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में #सीतामऊ_साहित्य_महोत्सव के संबंध में जिले के साहित्य प्रेमी, गीत प्रेमी, समाजसेवी, शिक्षाविद, प्रोफेसर, कला प्रेमी इत्यादि अलग-अलग क्षेत्र के विद्वानों की एक बैठक कलेक्टर सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी से कहा कि सभी इस महोत्सव से जुड़े तथा इसको सफल बनाएं। इस महोत्सव के माध्यम से मंदसौर के साहित्य और इतिहास को जोड़ने का कार्य किया जाएगा। अब यह महोत्सव हर वर्ष होगा। यहा के इतिहास को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़े। प्रयास किया गया है साहित्य और इतिहास को जोड़ने के साथ-साथ इससे जुड़ने वाले लोग अपने मनपसंद के कार्यक्रम भी इसमें जोड़ सकते हैं। सभी व्यक्ति अपने-अपने नजरिया सामने रखें। आप सभी के माध्यम से इस महोत्सव का व्यापक प्रचार प्रसार हो और अन्य लोगों को भी इससे जोड़े। तीन दिवसीय आयोजन में खाना, परिवहन की समस्त व्यवस्था रहेगी। इस महोत्सव से जुड़ने के लिए निर्धारित शुल्क निर्धारित किया गया है। जिसके माध्यम से पंजीयन करवा कर महोत्सव से जुड़ सकते हैं।