पुजारी संगठन ने मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

गरोठ।पुजारी संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा,ज्ञापन में बताया गया कि शासन संधारित देवस्थानों के पुजारियों को विगत 8-10 माह से मानदेय राशि नहीं मिल पा रही है। यह कि मानदेय हेतु युनिक कोड के आदेश को निरस्त करते हुए पूर्व के आदेशानुसार मानदेय दिया जाये।,ओर पुजारियों को नियमित मानदेय मिल सके इसकी व्यवस्था करने का कष्ट करे।, यह कि मठ एवं मंदीर के पुजारियों के नामांतरण वंश परंपरा के अनुसार गुरू शिष्य, पिता-पुत्र, पत्नि- पुत्री, के अनुसार किया जावे।,यह कि शासन द्वारा संधारित मठ एवं मंदीरों की भुमि पर दंबगाईयों का जो अतिक्रमण है वह हटवाया जाकर मंदीर की सम्पत्ति की सुरक्षा हेतु सीमा चिन्ह कायम कर उक्त हिस्सा मंदीर पुजारी के कब्जे में किया जावे।,यह कि शासन संधारित देव स्थानों की कृषि भुमियों पर पुजारी कृषि कार्य करते है पुजारियों को भी अन्य किसानों की तरह शासन की योजनाओं का लाभ दिया जावे। जैसे किसान सम्मान निधी, सहकारी साख समितियों से खाद बीज आदि । उक्त जानकारी पुजारी संगठन अध्यक्ष अशोक बैरागी दी।