सांसद श्री गुप्ता, विधायक श्री डंग ने किया सड़क का भूमि पूजन,नागरिकों ने जताया आभार

सांसद श्री गुप्ता, विधायक श्री डंग ने किया सड़क का भूमि पूजन,नागरिकों ने जताया आभार
शामगढ़।नगर परिषद द्वारा विकास के श्रृंखला में बुधवार को नगर परिषद अध्यक्ष कविता नरेंद्र यादव की पहल पर वार्ड 13 ,14 व 15 के अंतर्गत संतोषी माता मंदिर से रिटायर्ड कॉलोनी तक बनने वाली सड़क का भूमि पूजन कार्यक्रम क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता विधायक हरदीप सिंह डंग किया अतिथि में एवं भाजपा कार्यकर्ताओं पार्षद गणों एवं वार्ड वासियों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा की कश्मीर यात्रा के बाद वहां के बदले माहौल को देखकर घर महसूस हुआ वहां पर धारा 370 हटाने के बाद पत्थर बाजी की घटना समाप्त हो चुकी है। सांसद श्री गुप्ता ने आगे कहा कि मंदसौर लोकसभा क्षेत्र निरंतर विकास की ओर बढ़ रहा है और जनप्रतिनिधि कंधे से कंधा मिलाकर विकास कार्य में तन मन से समर्पित भाव से लगे हुए है इसी का परिणाम है कि आज यहां सड़क निर्माण क्षेत्र वासियों की वर्षों पुरानी मांग को पूरी करेगा और आगमन को सुगम बनाएगा। क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग ने कहा कि यह सड़क नगर के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव ने कहा कि सड़क निर्माण के अलावा अन्य विकास कार्य भी शीघ्र पूरे किए जाएंगे जिससे शामगढ़ का समग्र विकास संभव होगा। उल्लेखनीय की वर्षों पुरानी सड़क की समस्या बनी हुई थी जिसका आज बुधवार को भूमि पूजन के साथ सड़क निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो गया सड़क समस्या के समाधान होने पर वार्ड निवासियों ने नगर परिषद के इस कदम पर खुशी जताई और जनप्रतिनिधि गणों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नगर के वैणीमार बालाजी मंदिर परिसर में श्री राम लक्ष्मण जानकी व शिव परिवार मंदिर का जनप्रतिनिधिगणों द्वारा भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर नगर परिषद उपाध्यक्ष डाली बाई रामगोपाल जोशी पार्षद कृष्णा नवीन फरकिया भाजपा मंडल अध्यक्ष नीलकमल राजेश मेहता पार्षद सिंटू धमोनिया सभापति बंटी अश्क पूर्व मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी बलवंत सिंह पंवार अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र यादव अंकित यादव, पदमनारायण पाल नंदू कुमावत उमेश सिंह जादौन सतीश मांदलिया एवं सांसद प्रतिनिधि राहुल मुजावदिया एवं मंदिर समिति के सदस्य गुड्डू भाई राठौड़ भेरूलाल जामलिया सोनू खाती पटेल कपिल खाती मंगलेश पटेल दिनेश पटेल अर्पित पटेल मोनू भाई , नंदवानी पंडित ,संतोष पुरोहित भेरूलाल लोहार सांवरिया मंडवारिया सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे। मंचीय कार्यक्रम का संचालन मुकेश दानगढ़ एवं आभार दीपू राठौर ने व्यक्त किया।