नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 15 जनवरी 2025 बुधवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]

नवीन कृषि मण्‍डी कार्यालय भवन व बैंक का लोकार्पण आज

नीमच 14 जनवरी 2025, कृषकों एवं व्‍यापारियों की सुविधा के लिए कृषि उपज मंडी समिति, नीमच द्वारा मुख्‍य मंडी प्रांगण के अतिरिक्‍त ग्राम डुंगलावदा, चंगेरा में 100 एकड़ (38 हेक्‍टेयर) भूमि पर नवीन(अतिरिक्‍त) मंडी प्रागंण का विकास किया गया है। आज 15 जनवरी 2025 बुधवार से नवीन(अतिरिक्‍त) मंडी प्रांगण में लहसुन, सोयाबीन, रायड़ा, मक्‍का, जौ एवं ज्‍वार उपजों का नीलाम कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। साथ ही नवनिर्मित मण्‍डी कार्यालय भवन एवं बैंक भवन का लोकार्पण किया जा रहा हैं। लोकार्पण कार्यक्रम कृषि मंत्री श्री ऐदलसिह कंसाना, प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता, राज्‍य सभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, श्री ओमप्रकाश सखलेचा, श्री अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जन सिह चौहान एवं जनपद अध्‍यक्ष श्रीमती शारदाबाई धनगर के आतिथ्‍य में आज 15 जनवरी को प्रात:10.30 बजे किया जा रहा है। मण्‍डी सचिव श्री उमेश बसेडिया ने उक्‍त जानकारी देते हुए किसानों, मण्‍डी व्‍यापारियों और आमजनों से इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आगृह किया है।

===================

पंख अभियान नीमच के तहत नीमच में जिला स्‍तरीय कार्यशाला आज

नीमच 14 जनवरी 2025, बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजना अंतर्गत बांछड़ा समुदाय के उत्‍थान के लिये संचालित ‘’पंख अभियान’’ नीमच के तहत बांछड़ा समुदाय को विकास की मुख्‍य धारा से जोड़ने हेतु जिला स्‍तरीय कार्यशाला का आयोजन आज 15 जनवरी 2025 को प्रात: को प्रात: 11.30 बजे टाउनहॉल नीमच में किया गया हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री टी.सी.मेहरा ने जिले के बांछड़ा, बाहुल्‍य ग्राम पंचायतों के जिला नोडल अधिकारियों, पदस्‍थ, पटवारियों, प्रधान अध्‍यापकों से आवश्‍यक जानकारी के साथ कार्यशाला में उपस्थित होने का आगृह किया हैं।

=====================

किसान मण्‍डी प्रांगण तक ही उपज लाएं और मण्‍डी परिसर में ही भुगतान हो-श्री चंद्रा

जनकल्‍याण शिविरों में प्राप्‍त सभी आवेदनों का इसी सप्‍ताह निराकरण करें-कलेक्‍टर

कलेक्‍टर ने जिला अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

नीमच 14 नवम्‍बर 2025, किसानों द्वारा मण्‍डी प्रांगण में विक्रय के लिए लाई जाने वाली उपज की खरीदी मण्‍डी परिसर में हो। संबंधित व्‍यापारी ही खरीदी गई उपज मण्‍डी प्रांगण से अपने गोदाम तक ले जाए और किसानों को मण्‍डी प्रांगण के अंदर ही उनकी उपज का भुगतान करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला अधिकारियों की बैठक में नीमच मण्‍डी के सचिव को दिए। कलेक्‍टर ने कहा, कि मण्‍डी में किसानों से खरीदी गई उपज को व्‍यापारी अपने गोदाम तक ले जाने के लिए किसानों को बाध्‍य ना करें और उपज का भुगतान किसान को मण्‍डी परिसर में ही करें, यह सुनिश्चित किया जाए। बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, तीनों एसडीएम, डिप्‍टी कलेक्‍टर्स एवं जिला अधिकारी उपस्थि‍त थे।

बैठक में सभी जिला अधिकारियों को मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान के तहत प्राप्‍त आवेदनों का निराकरण तेजी से करने के निर्देश देते हुए कलेक्‍टर ने कहा कि इसी सप्‍ताह सभी आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित करें। कोई भी आवेदन लंबित ना रहे। राजस्‍व महाअभियान की प्रगति की समीक्षा के दौरान कलेक्‍टर ने नक्‍क्षा बंटाकन कार्य, आधार आरओआर लिंकिंग, फार्मर रजिस्‍ट्री का कार्य तेजी से करवाकर, प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्‍होने कहा, कि राजस्‍व महाअभियान में अपेक्षित प्रगति नहीं लाने वाले पटवारियों को जिला मुख्‍यालय पर बैठक बुलाकर प्रगति बढ़ाने हेतु पाबंद करें। राजस्‍व महा‍अभियान के सभी पैरामिटर्स पर इसी सप्‍ताह शतप्रतिशत कार्य पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें।

बैठक में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने दिव्‍यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए आयोजित किए जा रहे दिव्‍यांग शिविरों की प्रगति पर संतोष जताते हुए कहा, कि आगामी दिनों में भी इन शिविरों का सफल आयोजन किया जाए और दिव्‍यांगजनों के दिव्‍यंगता प्रमाण पत्र, मेडिकल बोर्ड से बनाए जाकर, प्रदान किए जाए। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि जिले में 5 वर्ष से अधिक के सभी दिव्‍यांगजनों का सर्वेक्षण कर, सूची तैयार की जाए और विशेष शिविर आयोजन की कार्य योजना बनाकर, शेष सभी दिव्‍यांगजनों के दिव्‍यंगता प्रमाण पत्र, बस यात्रा, रेल यात्रा के रियायती पास बनाकर उपलब्‍ध करवाए जाए।

सीएम हेल्‍पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में राजस्‍व विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किए गए कार्य की सराहना करते हुए कलेक्‍टर ने स्‍वास्‍थ्‍य, नगरपालिका एवं लोक निर्माण विभाग को अपने विभाग से संबंधित शेष सीएम हेल्‍पलाईन शिकायतों का संतुष्‍टी के साथ इसी सप्‍ताह शतप्रतिशत निराकरण करवाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने नगरपालिका नीमच से संबंधित सीएम हेल्‍पलाईन शिकायतों के निराकरण के लिए विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश भी सीएमओ एंव पीओडूडा को दिए।

===================

केंद्रीय विद्यालय में विद्यार्थियों की छात्र संख्‍या बढ़ाए-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न

नीमच 14 जनवरी 2025, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 नीमच की क्षमता 900 से अधिक विद्यार्थियों के अध्‍यापन की है। ऐसे में इस विद्यालय में कला एवं विज्ञान संकाय के अध्‍यापन की सुविधा प्रारंभ करने के लिए प्रस्‍ताव तैयार कर, भिजवाएं। साथ ही विद्यालय में नये विद्यार्थियों को प्रवेश प्रदान कर, विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्‍या बढ़ाने पर विशेष ध्‍यान दे। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय क्र.-2 नीमच की केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित करते हुए दिए।

बैठक में विद्यालय के विकास सम्बन्धी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में विद्यालय में पीएमश्री योजना के तहत आयोजित होने वाली गतिविधियों की भी जानकारी कलेक्‍टर ने ली। कलेक्टर ने विद्यालय की दैनिक गतिविधियों, बोर्ड परीक्षा परिणाम, खेलकूद तथा अन्य उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय में खेल के मैदान को विकसित करने, खेल के विशेषज्ञ कोच के माध्यम से इच्छुक विद्यार्थियों को कोचिंग सुविधा प्रदान करने, संगीत, कला व अन्य सह शैक्षणिक गतिविधियों को और बेहतर बनाने के सुझाव भी दिए। इसके साथ ही विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए, स्‍कूल के सामने मुख्‍य मार्ग के दोनों ओर स्‍पीड ब्रेकर बनवाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए।

बैठक में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक के प्राचार्य श्री पी.डी.गर्ग, सांस्‍कृतिक सदस्‍य श्रीमती प्रेरणा ठाकरे, प्रो.श्री संजय कुमार बिजोलिया, प्रो.राजेश मुजाल्‍दा, शिक्षक प्रतिनिधि श्री राहुल रावत, अभिभावक सदस्‍य श्रीमती संगीता पाटीदार एवं दीपक लालवानी उपस्थित थे।

अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री दिलीप सिंह राजपुरोहित ने उपस्थि‍तजनों का आभार माना। प्रारंभ में विद्यालय के प्राचार्य श्री दिलीप सिंह राजपुरोहित ने कलेक्‍टर एवं सभी समिति सदस्यों का पुष्‍पगुच्‍छ भेंटकर, स्वागत किया।

===============

सर्पदंश पीडित परिवार को चार लाख की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

नीमच 14 नवम्‍बर 2025, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व जावद श्री चंद्रसिह धार्वे ने राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत एक पीड़ि‍त परिवार को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की हैं। एसडीएम जावद द्वारा ग्राम तुरकिया निवासी रामरेश पिता शंकरलाल की 5 अक्‍टूम्‍बर 2024 को सांप के काटने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक की वारिस माता धापूबाई को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई हैं। तहसीलदार सिंगोली द्वारा पीडित परिवार को आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर स्‍वीकृति के लिए एसडीएम जावद को प्रस्‍तुत किया गया था।

=============

ए.डी.एम.द्वारा गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत एक ट्रक राजसात

नीमच 14 नवम्‍बर 2025, ए.डी.एम. श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ द्वारा थाना नीमच सिटी के अपराध क्रं. 69/2024, म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज एक प्रकरण में वाहन ट्रक क्र. एम.पी.09जी.जी.6935 तथा उसमें परिवहन कर, ले जाए जा रहे कुल 17 नग कैड़े (गौवंश) को शासन हित में राजसात करने का आदेश जारी किया है।

=====================

एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने की जनसुनवाई- 23 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 14 जनवरी 2025, कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर ने जनसुनवाई कर कुल 23 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेड़े, संयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रीती संघवी, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री रश्‍मी श्रीवास्‍तव व जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में जमुनियाकलां के अरविंद कुमार, नरेन्‍द्र कुमार, सुरेन्‍द्र कुमार, धनगांव की मायाबाई, रेवली देवली के ओमप्रकाश, सरवानिया महाराज के रोहित शर्मा, पावटी के बाबु शर्मा, गोपाल गायरी, मदनलाल, ग्‍वालटोली के कमल प्रजापति, वार्ड नं.18 नीमच के कुंदन सिह, सुवाखेडा के हरित पाटीदार, रावणरूंडी के प्रकाशचंद्र, रामपुरा भदाना के लक्ष्‍मीनारायण, वार्ड नं.22 नीमच की मेहमुदा बी आदि ने अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत कर अपनी समस्‍याएं सुनाई।

==================

छात्रा विद्या मोर्य ने भेंट की कलेक्‍टर को उनकी तस्‍वीर

नीमच 14 जनवरी 2025, शासकीय बालिका उ.मा.विद्यालय रामपुरा की 11वीं की छात्रा कुमारी विद्या मोर्य पिता तेजकरण मोर्य ने अपने हाथों से कलेक्‍टर नीमच श्री हिमांशु चंद्रा का आकर्षक चित्र बनाया हैं। छात्रा विद्या मोर्य ने मंगलवार को नीमच में कलेक्‍टर ने भेंटकर, उन्‍हें उनका चित्र भेंट किया। कलेक्‍टर ने छात्रा विद्या मोर्य की चित्रकला की सराहना की और उन्‍हें आगे बढ़ने हेतु प्रोत्‍साहित किया।

============

पूर्व सैनिक दिवस पर भूतपूर्व सैनिकों का सम्‍मान

नीमच 14 जनवरी 2024, भूतपूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्‍याण अधिकारी मंदसौर श्री संजय दीक्षित (सेवानिवृत्‍त ग्रुप केप्‍टन) ने नीमच पहुंचकर, वरिष्‍ठ भूतपूर्व सैनिक श्री जीवन सिह, श्री धूलसिह देवड़ा, श्री आर.सी.बोरीवाल और हाजी मोहम्‍मद ईसाक के निवास पर पहुचकर, पुष्‍पहार एवं श्रीफल भेंटकर सम्‍मानित किया।

===========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}