मत सहो भ्रष्टाचार अब करो प्रहार के तहत कांग्रेस ने नगर के जनकूपुरा क्षेत्र से बूथ स्तर संपर्क अभियान की शुरुआत की

********””””
मंदसौर – मध्यप्रदेश मे पिछले 18 सालों से भाजपा सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार,घोटाले की पोल खोल यात्रा बूथ स्तर पर आज शहर ब्लॉक कांग्रेस ने जनकुपुरा क्षेत्र स्थित चिंता हरण गणपति मंदिर में सभी कांग्रेस जनों ने दर्शन कर इसकी शुरुआत की l प्रदेश में बढ़ती महंगाई ,बेरोजगारी, आदिवासियों पर अत्याचार व भाजपा सरकार द्वारा किए गए पिछले 18 सालों में घोटाले के पंपलेट फोल्डर का आमजन के बीच में वितरण किया गया l यह संपर्क अभियान गणपति चौक, बड़ाचौक,धानमंडी रोड, बसेर चौक शुक्ला चौक अशोक टॉकीज रोड होते हुए गणपति चौक मैं समापन हुआ l इस दौरान सभी कांग्रेस जनों ने भाजपा सरकार व शिवराज के खिलाफ नारे लगाए l शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर,कार्यकारी अध्यक्षगणों व सभी मण्डलम अध्यक्षगणों की अगुवाई में आयोजन किया जा रहा है ।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस संगठन मंत्री राजेश सिंह रघुवंशी, विधानसभा पूर्व प्रत्याशी महेंद्र सिंह गुर्जर , पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख जिला कांग्रेस पदाधिकारी गण सर्वश्री अजय लोढ़ा,हेमंत हिंगड़, विनोद शर्मा, उस्मान मंसूरी, साबिर भाई इलेक्ट्रीशियन, राजेश फरक्या, शहर ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष सलीम खान अंबालाल हिंगोरिया शहर ब्लॉक पदाधिकारी गण सर्वश्री रवि विनायक, परमानंद चौहान, शिव शंकर सोलंकी, देवेंद्र खाबीया,विपिन चपडोत, श्रीद पांडे, मंडलम अध्यक्ष गण में सर्वश्री दशरथ सिंह राठौड़( डियर), पंकज जोशी, रमेश ब्रिजवानी, अजय मारू, वकार खान,सेक्टर अध्यक्ष राजेश खींची,वहीद जेदि, सादिक गोरी, आईटी सेल अध्यक्ष योगेंद्र गौड़, राजेश हिंगड़ ,प्रणय धाकड़, अक्षय सेठिया, कन्हैयालाल कुमावत आदि इस अवसर पर उपस्थित थे अंत में सभी का आभार जान को पूरा मंडलम अध्यक्ष राजनारायण लाड़ ने माना l
बुधवार को नई आबादी मण्डलम में शाम 6 से 7 बजे कार्यक्रम होगा,गुप्ता कचौरी चौराहा से 5.45 बजे होगी शुरुआत । उक्त जानकारी शहर ब्लॉक कांग्रेस मीडिया प्रभारी वकार खान व योगेन्द्र गौर ने दी l